उत्तराखंड

*ऋषिकेश- 14 वर्षीय वंश रोथान बाल कटवाने घर से निकला, हुआ गायब -लक्ष्मणझूला थाना में घरवालों ने दी सूचना*

देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश,21/05/2024-

दिनांक 20.05.2024 को समय 23.19 बजे थाना लक्ष्मणझूला पर डायल 112 के माध्यम से कॉलर जितेंद्र सिंह मोबाइल नंबर 967515 0634 द्वारा सूचना दी की कॉलर का पुत्र वंश रोथान उम्र 14 वर्ष जो की अपने गांव वीरकाटल लक्ष्मण झूला से बाल कटवाने के लिए मोहनचट्टी गया था जो की अभी तक घर वापस नहीं आया है जिसकी तलाश की जा रही है उक्त सूचना पर थाना लक्ष्मणझूला पुलिस मौके पर गई तथा जानकारी की तो ज्ञात हुआ कि बालक वंश रोथाण सांय 7:00 बजे मोहन चट्टी में बाल कटवा कर चला गया था इसके बाद बालक अपने घर नहीं पहुंचा है जानकारी की जा रही है ।
अगर किसी थाने/चौकियों मे उक्त के सम्बंध मे सूचना हो तो थाना लक्ष्मणझूला को अवगत करने का कष्ट करें।
मोबाइल – 9411112848*

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *