*उत्तराखंड सहित 7 राज्यों के 13 विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव की अधिसूचना जारी*
देवभूमि जेके न्यूज 10 जून 2024-
सात राज्यों के 13 विधानसभाओं में विधानसभा के उपचुनाव की तिथि भारतीय निर्वाचन आयोग ने घोषणा कर दी है। निर्वाचन आयोग के अनुसार विधानसभा के
उपचुनाव का कार्यक्रम इस प्रकार है –
मतदान कार्यक्रम की अनुसूची-
राजपत्र अधिसूचना जारी करने की तिथि
14.06.2024 (शुक्रवार)
नामांकन भरने की अंतिम तिथि
21.06.2024 (शुक्रवार)
नामांकन की जांच की तिथि
24.06.2024 (सोमवार)
उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि
26.06.2024 (बुधवार)
मतदान की तिथि
10.07.2024 (बुधवार)
मतगणना की तिथि
13.07.2024 (शनिवार)
वह तिथि जिसके पहले चुनाव संपन्न हो जाएगा
15.07.2024 (सोमवार)
आयोग ने निम्नलिखित विधानसभा क्षेत्रों में रिक्तियों को भरने के लिए उपचुनाव कराने का निर्णय लिया है:
एस1. सं.
राज्य का नाम
विधानसभा क्षेत्र सं. और नाम
रिक्त स्थान का कारण
01.
60-रुपौली
बिहार
02.
35-रायगंज
03.
90-राणाघाट दक्षिण (एससी)
पश्चिम बंगाल
04.
94-बागदा (एससी)
श्री विश्वजीत दास का इस्तीफा
श्रीमती बीमा भारती का इस्तीफा
श्री कृष्ण कल्याणी का इस्तीफा
डॉ. मुकुट मणि अधिकारी का इस्तीफा
05.
167-मानिकतला
श्री साधन पांडे की मृत्यु
06.
75-विक्रवंडी
थिरु की मृत्यु. एन. पुगाझेंथी
तमिलनाडु
07.
123-अमरवाड़ा (एसटी)
श्री कमलेश प्रताप शाह का इस्तीफा
मध्य प्रदेश
08.
04-बद्रीनाथ
श्री राजेंद्र सिंह भंडारी का इस्तीफा
उत्तराखंड
09
33-मंगलौर
श्री सरवत करीम अंसारी का निधन
10
पंजाब
34-जालंधर पश्चिम (एससी)
श्री शीतल अंगुराल का इस्तीफा
11
10-देहरा
श्री होशियार सिंह का इस्तीफा
12
हिमाचल प्रदेश
38-हमीरपुर
श्री आशीष शर्मा का इस्तीफा
13
51-नालागढ़
श्री के.एल. ठाकुर का इस्तीफा।