उत्तराखंडऋषिकेश

*मनोज ध्यानी को मिली अहम जिम्मेदारी -ऋषिकेश मंडल अध्यक्ष पर हुए आसीन*

देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश –

ऋषिकेश में पार्टी ने ऐसे युवा नेता को जिम्मेदारी सौंपी है, जिसने पांच साल तक दिल से मेहनत की है । पार्टी के लिए समर्पित निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में दिन रात लगा रहे सच्चे दिल से, उसे मंडल अध्यक्ष की जिम्मेदारी दे कर काफी हद तक डैमेज कण्ट्रोल करने की कोशिश की है. ध्यानी यातायात प्रकोष्ट के अध्यक्ष भी रहे हैं. काफी जिम्मेदारी का पद होता है. उसके बाद जिले में उनको पद दिया गया. अब मंडल अध्यक्ष. ऋषिकेश जैसे शहर का मंडल अध्यक्ष होना वाकई चुनौती है और बड़ी बात है. उम्मीद है उसे भी वे जिम्मेदारी से निभाएंगे. ध्यानी को शुरू से प्रबल दावेदार बताया जा रहा था. ध्यानी के बनने से कार्यकर्ताओं में ख़ुशी की लहर है. अधिकतर कार्यकर्ता उनके समर्थन में था. जिसे पार्टी, संगठन ने पहचाना और उनको बनाया. सबसे खात बात है वह विवादों में नहीं रहते हैं. शांत और गंभीर स्वाभाव होने के वजह से हर मसले को समझने की कोशिश करते हैं. उसके तह तक जाते हैं. मेयर और विधानसभा चुनाव में भी उनकी भूमिका को लोगों ने सराहा. डोईवाला से माजरी ग्रांट की मंडल अध्यक्ष रश्मि देवी को बनाया गया है. देवभूमि जेके न्यूज से बात करते हुए मनोज ध्यानी ने कहा उन्हें पार्टी संगठन ने विश्वास पूर्वक जो जिम्मेदारी दी है उसे वह बखूबी निभाने की पूरी कोशिश करेंगे. पार्टी, संगठन को और मजबूत करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे.

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *