*सोने की चैन , मोबाइल फोन ,घड़ी, नगदी एवं स्कूटी पर चोरों ने किया हाथ साफ*
देवभूमि जेके न्यूज ऋषिकेश 12 जून2024-
थाना लक्ष्मणझूला में पीड़ित लोगों ने सूचना दिया कि
1. दिनांक 10.06.2024 को थाना लक्ष्मण झूला में प्राप्त प्रार्थना पत्र आवेदक भूपेंद्र कुमार पुत्र नारायण सिंह तोमर निवासी ग्राम कुराना पोस्ट खंडेहा जिला अलीगढ़ उत्तर प्रदेश की लिखित शिकायत की दिनांक 09.06.24 को वह परिवार के साथ रिवर एक्स कैम्प लक्ष्मणझूला मे ठहरे थे जहां किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदक के कैम्प से आवेदक की सोने की चैन , मोबाइल फोन ,घड़ी चोरी कर ले जाने के संबंध मे दिया गया जिसके आधार पर थाना लक्ष्मणझूला पर मु0अ0सं0- 37/2024 धारा 380 ipc बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना अ0उ0नि0 सुरेंद्र सिंह द्वारा की जा रही है
2.दिनांक 10.06.24 को ही आवेदक श्री विजेंद्र भंडारी पुत्र कमल सिंह भंडारी निवासी कैलाश गेट थाना ऋषिकेश की प्राप्त तहरीर कि दिनांक 09.06.24 को आवेदक के कैम्प एलीफेंट ब्रुक रिजॉर्ट रत्तापानी नीलकंठ रोड से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदक के कर्मचारी रणवीर की स्कूटी संख्या KA03EU4110 तथा अन्य महिपाल चौहान का बैग जिसमे कुछ कपड़े व 5000 रुपये थे को चोरी कर ले गया है जिसके आधार पर थाना लक्ष्मणझूला पर मु0अ0सं0- 38/2024 धारा 380 ipc बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना अ0उ0नि0 आशीष कुमार द्वारा की जा रही है
उच्चअधिकारी गणों के निर्देशानुसार उक्त अभियोगों के सफल निस्तारण हेतु टीम में बनाई गई है सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोरों की तलाश की जा रही है।