उत्तराखंड

*उत्तराखण्ड जल संस्थान के कर्मचारीयों ने किया विशाल धरना/घेराव*

देव भूमि जे के न्यूज,12/06/2024-संवाद-

जल निगम-जल संस्थान संयुक्त मोर्चा के आंदोलन नोटिस सं० 01/देहरादून, दिनांक 06.01.2024 एवं आंदोलन नोटिस सं० 02/देहरादून, दिनांक 17.01.2024 एवं 30/ मोर्चा देहरादून / दिनांक 06.06.2024 के क्रम में मौर्या द्वारा उत्तराखण्ड जल संस्थान के प्रबन्ध तंत्र के खिलाफ विशाल धरना एवं घेराव किया गया। इस कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के मोर्चे के सभी पदाधिकारियों/सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया। धरना स्थल में 42 डिग्री तापमान होने के बावजूद भी सभी कार्मिक 02:00 बजे तक धरना स्थल पर डटे रहे। धरना/घेराव कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री संजय जोशी एवं संचालन विजय खाली और श्याम सिंह नेगी द्वारा किया गया।

मोर्चे के संयोजक रमेश बिजोला ने धरना/घेराव कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये उत्तराखण्ड जल संस्थान के प्रबन्ध तंत्र की घोर विरोध करते हुये कहा कि प्रबन्ध तंत्र द्वारा कोषागार से वेतन/पेंशन दिये जाने पर अपनी सहमति दी जानी चाहिये थी, परन्तु प्रबन्ध तंत्र द्वारा अपनी सहमति शासन को भेजी गयी जो कि कर्मचारी हित में सही नहीं है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि प्रबन्ध तंत्र द्वारा असहमति सिर्फ अपने स्वार्थों को देखते हुये शासन को प्रेषित की गई। रणनीति के तहत असहमति विषय पर जो मुख्य भूमिका इं० डी०के० सिंह की रही वह कार्मिक हित में नहीं है। साथ ही उन्होंने इं० बी०के० सिंह की सम्पत्ति की भी जांच विजिलेन्स से की जायेगी।

धरना कार्यक्रम में मोर्चे के सभी पदाधिकारी / सदस्य इं० डी० के० सिंह के कक्ष तक पहुंचे एवं जोरदार नारों के साथ उनका विरोध किया गया एवं इं० डी०के० सिंह के मुराबाद के नारे भी लगाये गये।

मोर्चे के संयोजक श्री विजय खाली द्वारा बताया गया कि शासन द्वारा कोषागार से वेतन/पेंशन निर्गत करने हेतु एक समिति का गठन किया गया था जिस समिति में पेयजल निगम एवं जल संस्थान के अधिकारी नियुक्त किये गये थे। शीघ कोषागार से वेतन/पेंशन देने हेतु समिति द्वारा शीघ्र सहमति मांगी गयी थी। पेयजल निगम के द्वारा अपनी सहमति शासन को प्रदान की गयी, परन्तु उत्तराखण्ड जल संस्थान द्वारा अपनी असहमति शासन को प्रेषित की गयी। जिसमें कि उत्त्तराखण्ड स्थित सभी मोर्च के कार्मिकों में भारी रोष व्याप्त है। भारी गर्मी होने के बावजूद भी जल भवन में सभी कार्मिक घेराव कार्यक्रम में घंटे रहे। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर समय रहते इं० डी०के० सिंह अपनी सकारात्मक सहमति नहीं देते हैं तो मोचों अगले चार दिन के कार्यक्रम को जोरदार रणनीति एवं मजबूती के साथ उत्तराखण्ड जल संस्थान प्रबन्ध तंत्र

के खिलाफ आंदोलित होगा। धरना एवं घेराव कार्यक्रम में अत्यधिक गर्मी एवं लू से श्री रमेश चन्द्र आर्या बेहोश हो गये जिन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।

धरना/घेराव कार्यक्रम जल भवन, नेहरू कॉलोनी, देहरादून में दिनांक 15.06.2024 तक यथावत जारी रहेगा।

घरना/घेराव में निम्न कार्मिक उपस्थित रहे रमेश विंजोला, विजय खाली, श्याम सिंह नेगी, राम चन्द्र सेमवाल, संदीप मल्होत्रा, शिशुपाल सिंह रावत, लक्ष्मी नारायण भट्ट, सुमित पुन्न, अनिरूद्ध कठैत, हेमन्त, महेश राम, मनोज सक्सेना, धन सिंह नेगी, सुभाष सल्होत्रा, मदन लाल, धन सिंह रावत्, नरेन्द्र पाल, नीशू शर्मा, मेहर सिंह, सतीश पार्छा, अशोक हरदयाल, अमित कुमार, जीवानन्द भट, रणवीर सिंह, राम प्रसाद चंदोला, रमेश शर्मा, लाल सिंह रौतेला, चतर सिंह चौहान, डी०पी०भद्री, भगवती प्रसाद, टकमाण्ड, गीन प्रसाद, सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *