उत्तराखंड

*दुःखद ख़बर -रूद्रप्रयाग में टेम्पो ट्रेवल्स गिरी गहरी खाई में -08 लोगों की मृत्यु 14घायल*

देव भूमि जे के न्यूज,15जून 2024-

डेस्क-उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग से एक दु:खद खबर आ रही है। जहां एक टेंपो ट्रेवल में 23 लोग सवार थे टेंपो ट्रेवल गहरी खाई में गिर गई जिसमें मौके पर आठ लोगों की मृत्यु बताया जा रहा है, इसके साथ ही 15 लोगों के घायल होने की सूचना है। मौके पर एसडीआरएफ की टीम पहुंची जहां घायलों को टेंपो ट्रेवल से निकलकर इलाज किया जा रहा है।
प्राप्त खबरों के अनुसार रुद्रप्रयाग समय 11:30 बजे सूचना दी गई की रैतोली के पास एक टेंपो ट्रेवलर दुर्घटना की सूचना है। एस डी आर एफ मौके पर पहुंची।

रुद्रप्रयाग में टेम्पो ट्रेवलर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो खाई में गिर गया। जिसमें अभी तक अनुमानित कुल कुल 23 लोग होने की संभावना है । जिसमे 15 घायल व 8 मृतक है। राहत एवं बचाव कार्य चल रहा है।

पुलिस के अनुसार नोएडा से कुछ तीर्थयात्री केदारनाथ दर्शनों को आये थे। वापस लौटते समय रुद्रप्रयाग से 05 किलोमीटर आगे श्रीनगर की ओर बदरीनाथ हाईवे पर एक टेंपो ट्रेवल खाई में जा गिरा। हादसे की सूचना पाते ही एसपी रुद्रप्रयाग विशाखा अशोक भदाने पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंची। और पुलिस एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू शुरू किया। स्थानिय लोगों ने भी मदद की।

जानकारी मिली है कि इस हादसे में अब तक 08 तीर्थयात्रियों की मौत हो गयी है जबकि 15 घायल हैं। कुछ घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है।

सीएम ने जताया दुख-

वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख जताया है और जांच के आदेश दिए हैं। सीएम ने कहा कि जनपद रुद्रप्रयाग में टेम्पो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ। स्थानीय प्रशासन व SDRF की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई है। घायलों को नज़दीकी चिकित्सा केंद्र पर उपचार हेतु भेज दिया गया है। ज़िलाधिकारी को घटना की जाँच के आदेश दे दिए हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की प्रदान करें। बाबा केदार से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना की है।

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *