उत्तराखंड

*ऋषिकेश- निजी वाहन पर हूटर लगाकर बजाते हुए जाम में ट्रैफिक के विपरीत दौड़ाई कार*

देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश,19 जून 2024*

अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखंड के द्वारा चार धाम यात्रा में आए यात्रियों की सुरक्षा एवं वाहन दुर्घटनाओं से बचाव हेतु वाहनों की स्पीड नियंत्रण हेतु एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु आदेशित किया गया है, आदेश के अनुपालन में ऋषिकेश क्षेत्र अंतर्गत मुख्यतः स्थानों को चिन्हित कर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिस क्रम में आज दिनांक 19 जून 2024 को वाहन चेकिंग एवं यातायात संचालन हेतु प्रभारी निरीक्षक, यातायात ऋषिकेश मय पुलिस फोर्स मनसा देवी फाटक पर उपस्थित थे तो एक निजी वाहन हूटर बजाकर ट्रैफिक की विपरीत दिशा में काफी स्पीड से आ रहा था जिसको यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया, परंतु वाहन चालक के द्वारा गाड़ी ना रोक कर मौके से गाड़ी को काफी स्पीड से भगा लिया गया। उक्त घटनाक्रम पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर मौजूद पर प्रभारी निरीक्षक यातायात ऋषिकेश एवं अन्य पुलिस फोर्स के द्वारा वाहन का नंबर नोट कर आर टी सेट के माध्यम से ऋषिकेश क्षेत्र अंतर्गत प्रसारित कर उक्त वाहन को रोकने हेतु बताया गया तथा मौके पर मौजूद इंटरसेप्टर गाड़ी से उक्त वाहन का पीछा किया गया तो उक्त वाहन को आरटीओ ऑफिस के पास घर घेराबंदी कर रोक लिया गया, वाहन रोककर चेक करने पर वाहन के अंदर मौजूद चालक सहित चार व्यक्तियों का नशे में होना प्रतीत हुआ, एल्कोमीटर से चेक करने पर ज्ञात हुआ वाहन चालक सहित चारों व्यक्ति शराब के नशे में है, अतः चारों व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए वाहन को मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत चीज किया गया है।

*नाम पता अभियुक्तगण*
1-सतीश कुमार सिह पुत्र गिरीराज सिह निवासी ग्राम वृन्दावन थाना वृन्दावन जिला मथुरा उ0प्र0 उम्र- 35 वर्ष
2-कमल सागर पुत्र बिजेन्द्र कुमार वासी एफ-160, पुल प्रहल्लादपुर थाना बदरपुर नई दिल्ली उम्र 31 वर्ष,
3-गजेन्द्र पुत्र चरण0 सिह निवासी ग्राम रामपुर थाना शेरगढ मथुरा उ0प्र0 उम्र 33 वर्ष, 4-दीपक पुत्र शशिभूषण निवासी डी-59, विश्वकर्मा कालोनी थाना बदरपुर नई दिल्ली उम्र 25 वर्ष

*पुलिस टीमए
1- अर्जुन सिंह, प्रभारी निरीक्षक यातायात ऋषिकेश
2-उप निरीक्षक सियाराम सीपीयू
3-कॉन्स्टेबल धीरज कुमार, यातायात पुलिस
4-कांस्टेबल नीरज कुमार, सीपीयू
5-होमगार्ड नितिन कुमार

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *