उत्तराखंड

*ऋषिकेश -” परिजनों ने कराया नेत्रदान नेत्रदान “-“नेत्र दान मिशन का 342वां सफल प्रयास “*

नेत्रदान के प्रति समाज में जन जागरूकता बढ़ती जा रही है । दुख की घड़ी में लोग दिवंगत के जानने वाले को भी सूचना देना भूल जाते हैं ,ऐसे समय में कोई व्यक्ति नेत्रदान के बारे में परिचर्चा करें तो तुरंत तैयार भी हो जाते हैं ।हरिद्वार निवासी 86 वर्षीय श्री ज्ञानचंद बांगा के निधन पर उनके पुत्र नरेंद्र बांगा को उत्तरांचल पंजाबी महासभा के सुनील अरोड़ा दुःख प्रकट करने पहुंचे एवं नेत्रदान का नाम लेते ही उन्होंने स्वीकृति प्रदान कर दी। सूचना पर नेत्र बैंक एम्स हॉस्पिटल की नेत्रदान की रेस्क्यू टीम उनके निवास पर पहुंची , जहां टीम में दोनों कॉर्निया सुरक्षित प्राप्त कर लिए ।नेत्रदान के इस पुनीत कार्य पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर अनुपम जग्गा ,परविंदर सिंह बल, उत्तरांचल पंजाबी महासभा, हरिद्वार के अध्यक्ष प्रवीण कुमार,अनिल अरोड़ा ने परिवार को साधुवाद दिया।
नेत्रदान -महादान से जुड़े नेत्रदान कार्यकर्ता व लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि के चार्टर अध्यक्ष गोपाल नारंग के अनुसार नेत्र दान महादान हरिद्वार ऋषिकेश का 342 वां सफल प्रयास है, जो अविरल चलता रहेगा।

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *