*‘योगमय’ हुआ स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय, जौलीग्रांट*
देव भूमि जे के न्यूज,-21-JUNE-2024,डोईवाला- 10 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में “स्वयं और समाज के लिए योग” की थीम पर स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जॉलीग्रांट में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। विश्वविद्लाय के सेंट्रल पार्क में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राएं, फैकल्टी व स्टाफ ने संयुक्त रुप से योगाभ्यास किया।
एसआरएचयू के अध्यक्ष डॉ.विजय धस्माना ने योग दिवस पर अपने विशेष संदेश में कहा कि योग किसी के एक व्यक्ति विशेष के लिए नहीं, बल्कि योग पूरी मानवता के लिए है। भय, मानसिक अवसाद, उदासीनता के बीच स्वस्थ मन के साथ कैसे रहें योग यह बताता है। स्वस्थ जीवन के लिए हम योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और दूसरों को भी योग करने के लिए प्रेरित करें।
महानिदेशक (शैक्षणिक विकास) डॉ.विजेंद्र चौहान, डॉ.प्रकाश केशवया व डायरेक्टर ऑपरेशन साधना मिश्रा सहित तमाम कॉलेजों के प्रिसिंपल ने कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थापक डॉ.स्वामी राम के चित्र समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया।
डॉ.विजेंद्र चौहान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि योग मन में तनाव को भी कम करता है। रोग-प्रतिरोधक के साथ हमारी सोच की क्षमता को विकसित होती है।
डॉ.प्रकाश केशवया ने योग सत्र के दौरान योग विषय के संबंध में जानकारी दी। हिमालयन स्कूल ऑफ योगा साइंसेज (एचएसवाईएस) के छात्र-छात्राओं ने योग आसनों का डेमो प्रस्तुत किया गया।
प्रिसिंपल डॉ.अजय दुबे ने मौजूद सभी लोगों को योगा प्रोटोकोल का अभ्यास कराया। कॉलेज की ओर से हिमालयन अस्पताल के कैंसर रिसर्च इंस्टिट्यूट (सीआरआई) सहित देहरादून रिंग रोड स्थित स्काई गार्डन, होटल हयात, आईपीसीए लैब व लाल तप्पड़ स्थित यूरेका फॉर्ब्स व यू-फ्लेक्स में योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम का संचालन गरिमा कपूर ने किया। इस दौरान सभी कॉलेजों के प्रिसिंपल सहित फैकल्टी व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।