उत्तराखंड

*ओमकारानंद इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में मनाया गया 10वा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस*

देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश,24/06/2024-
आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष पर ओआईएमटी ऋषिकेश में योगाभ्यास तथा योगा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी छात्र-छात्राओं व संस्थान के सभी शिक्षक गणों ने नीतू मिश्रा योगाचार्य के नेतृत्व में योग अभ्यास किया। विद्यार्थियों ने व योगाचार्य नीतू मिश्रा ने संदीचालन, ताड़ासन, वृक्षासन, भद्रासन, भुजंगासन, मकरासन, पवन मुक्त आसन, प्राणायाम, नाड़ी शोधन, कपालभाति, भ्रामरी प्राणायाम, का अभ्यास कराया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्पगुछ भेंट कर के किया गया इसी क्रम में कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवम संस्थान के निदेशक डॉ प्रवीण कुमार राठी,डीन प्रमोद उनियाल बीएड प्राचार्य डॉक्टर संतोष डबराल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर के किया। इसी क्रम में निदेशक ने सभी छात्र छात्राओं को योग के विषय में जानकारी प्रदान की एवम प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वालो छात्रा का उत्साहवर्धन किया, और योग की उपयोगिता को दैनिक जीवन में किस प्रकार से लाया जाय व उसका रोजाना अभ्यास से मनुष्य के निरोग होने की जानकारी साझा की। योग प्रतियोगिता में बालक व बालिकाओं ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया जिसमे योग प्रतियोगिता में बीएड की छात्रा दीपिका, तमन्ना ने प्रथम स्थान व द्वितीय स्थान निवेदिता राणा एवम तृतीय स्थान दीपिका जोशी ने प्राप्त किया। योग प्रतियोगिता के दौरान प्रथम राउंड में सूर्य नमस्कार द्वितीय व तृतीय राउंड में उत्कृष्ट आसन कराए गए। इस अवसर पर बोलते हुए निर्णायक योगाचार्य मीना मिश्रा ने अष्टांग योग के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी और उन्होंने कहा अनुशासन का पालन करना ही अष्टांग योग के आठ अंगों का उद्देश्य है साथ ही कहा कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का उद्देश्य जीतना ही नहीं होता है अपितु प्रतिभाग करना महत्वपूर्ण होता है। निर्णायक मंडल में योगाचार्य मीना मिश्रा श्रीराम मिलेनियम स्कूल गुरुग्राम थे। अंत में सभी छात्र छात्राओं को मेडल व सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।
इस अवसर पर डॉ राजेश मनचंदा, प्रमोद उनियाल, अनिल राणाकोटी, सनिल रावत, नवीन द्विवेदी, आयुषी, मुकेश शर्मा, अभिषेक कालरा,इति,साक्षी गुप्ता, विक्की सिंह,आर्यन, अमित, आदि उपस्थित थे।

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *