उत्तराखंड

*ऋषिकेश- एम्स अस्पताल में नौकरी लगाने के नाम पर युवक से हड़पे ₹1050000*

देव भूमि जे के न्यूज,25/06/2024-

घटना का विवरण- दिनांक 26-08-2023 को वादी अमित कुमार पुत्र रामानंद निवासी ग्राम व पोस्ट बुगावाला, हरिद्वार द्वारा थाना क्लेमेंटटाउन मे आकर एक प्रार्थना पत्र खुद के साथ ऋषिकेश एम्स हॉस्पिटल में नौकरी लगाने के नाम पर कुश उनियाल नाम के व्यक्ति द्वारा 10,50,000 रुपयो की धोखाधड़ी किए जाने के संबंध में दिया गया, जिस पर थाना क्लेमेंटटाउन द्वारा तत्काल मु0अ0सं0 92/23 धारा 420/120बी भादवि0 बनाम कुश उनियाल आदि पंजीकृत किया गया।

*पुलिस टीम द्वारा की गई कार्यवाही: –

प्रकरण की गम्भीरता के दृष्टिगत घटना के अनावरण एंव अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये, गठित टीम द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सुरागरसी पतारसी करते हुए उसके संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी, इसी क्रम में दिनांक 24/06/2024 को मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घटना में वांछित अभियुक्त को जीआईसी इंटर कॉलेज निकट कारगी चौक थाना पटेल नगर के पास से गिरफ्तार किया गया, जिसे मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।

*नाम/ पता गिरफ्तार अभियुक्त:-

1- कुश उनियाल पुत्र भवानी प्रसाद निवासी म0नं0.599 शास्त्री मार्ग सुभाष नगर, थाना क्लेमेंट टाउन, जनपद देहरादून, हाल पता म0 नं0 144 नियर सैंडलवुड स्कूल, बंजारावाला, थाना पटेल नगर, जनपद देहरादून, उम्र 36 वर्ष।

*पुलिस टीम:-
1- उ0नि0 अरविंद पवार *(विवेचक)*
2- का0 705 पवन कुमार

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *