उत्तराखंडऋषिकेश

*ऋषिकेश-कांवड मेला मे गुमशुदा 50 साल की महिला को उसके परिजनों से मिलाया-परिजनों ने किया देहरादून पुलिस आभार*

देव भूमि जे के न्यूज,ऋषिकेश देहरादून दिनांक 31/07/ 2024-

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा कांवड मेला में आए सभी श्रद्धालुओं की हर संभव सहायता करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे।
जिसके संबंध में पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश द्वारा भी लगातार ब्रीफ किया जा रहा है।
ड्यूटी चेकिंग के दौरान प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश द्वारा भी सभी ड्यूटी पॉइंट पर माइक के माध्यम से आवश्यक दिशा निर्देश देने एवं परिवार से बिछड़ने वाले लोगों की जानकारी ग्रुप के माध्यम सेसभी सभी जगह प्रचार प्रसार करने हेतु बताया जा रहा है।

दिनाक 30-07-2024 की सायं को श्रीमती किरण देवी पत्नी पप्पू निवासी धम्यारा अड्डा बुलदशहर उम्र 50 जो नीलकंठ में परिजनों से बिछड़ गई थी। अपने परिजनों को ढूंढते हुए चंद्रभागा पुल पर नियुक्त पुलिस कर्मचारी गणों के पास आकर अपने परिजनों के विषय में बताया गया।
जिसपर पुलिस द्वारा ग्रुप के माध्यम से उपरोक्त महिला की गुमशुदगी के विषय में प्रचार प्रसार किया। चेक पोस्ट पर अनाउंसमेंट के माध्यम से परिजनों को उपरोक्त महिला के चंद्रभागा पुल ड्यूटी पॉइंट पर होने की सूचना प्राप्त हुई। वे लोग तत्काल चंद्रभागा पुल पर पहुंचे और गुमशुदा महिला को अपने सपोर्ट की में लेकर देहरादून पुलिस की प्रशंसा की।

*पुलिस बल –
Hc 347 प्रदीप बहुखंडी
C1540 TP अशोक रावत
PRD नशीम।

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *