5 महीने से वेतन न मिलने पर स्वास्थ्य कर्मियों के परिवार पर भुखमरी, आर्थिक व अन्य पारिवारिक समस्याओं का हुआ संकट।
देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश 4 अगस्त 2024- ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय में 11 स्वास्थ्य कर्मियो ने DG हेल्थ और CMO से स्वास्थ्य उपनल कर्मचारियों के रुके हुए 5 महीने की वेतन बहाली की मांग की। भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रतीक कालिया शर्मा के नेतृत्व में एक शिष्ट मंडल डीजी हेल्थ से मिला और समस्याओं के निराकरण की मांग की। 5 महीने से वेतन न मिलने पर इन स्वास्थ्य कर्मियों के परिवार पर भुखमरी, आर्थिक व अन्य पारिवारिक समस्याओं के संकट के बादल छा गए हैं, जबकि यह निरंतर लगातार दिन-रात नियम अनुसार अपनी स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे हैं, स्वास्थ्य विभाग में उनके योगदान को किसी भी दशा में नकारा नहीं जा सकता है,, एक तरफ जहां स्वास्थ्य कर्मियों की लगातार कमी बनी हुई है वहां इनका 5 माह से वेतन न मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है, डीजी हेल्थ तारा आर्य,सीएमओ संजय जैन और सीएमएस प्रदीप चंदोला से की गई वार्ता के अनुसार जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा। जिला उपाध्यक्ष प्रतीक कालिया शर्मा ने कहा कि अति शीघ्र समस्या का समाधान किया जाना चाहिए ताकि ये स्वास्थ्य कर्मी तनाव मुक्त रहकर रोगियों की सेवा कर पाएंगे, इस समस्या के समाधान के लिए वह सदैव स्वास्थ्य कर्मियों के साथ हैँ ।इस अवसर पर मंडल महामंत्री नितिन सक्सेना,युवा भाजपा नेता जितेंद्र पाल पाठी, नर्सिंग महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष हर्ष व्यास, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष जगवार सिंह, अमनदीप नेगी, मंडल मीडिया प्रभारी रंजन अंथवाल, प्रवीन रावत, विवेक शर्मा, विशाल शाही, अभिनव पाल आदि उपस्थित थे।