बीजेपी नेता प्रतीक कालिया के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन।
देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश,7 अगस्त 2024- प्रतीक कालिया शर्मा के जन्मदिन के उपलक्ष पर उनके समर्थकों के द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन परिवर्तन चैरिटेबल ब्लड बैंक में किया गया,, जिसमें लगभग 100 से अधिक समर्थकों ने पंजीकरण कराया, लेकिन हीमोग्लोबिन की कमी उच्च रक्तचाप और डायबिटीज के कारण केवल 76 रक्तदाता ही रक्तदान के योग्य पाए गए,, प्रतीक कालिया शर्मा ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जन्मदिन पर रक्तदान करना चाहिए और कम से कम 5 से 10 लोगों से रक्तदान करवाना चाहिए,, क्योंकि वर्तमान समय में बढ़ती हुई दुर्घटनाओं और आपदाओं को देखते हुए लगभग सभी हॉस्पिटलों में रक्त की कमी बनी हुई है और रक्त प्राप्त करने का कोई भी वैकल्पिक साधन नहीं रक्त केवल मानव शरीर से ही प्राप्त किया जा सकता है,, कई लोगों को जीवनदान दे सकता है, समय-समय पर और कुछ खास मौकों पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए,, भाजपा युवा मोर्चा वीरभद्र मंडल अध्यक्ष निखिल बर्थवाल ने कहा कि अगर आप एक यूनिट भी रक्तदान करते हैं तो अपने चार लोगों को जीवन दान दे दिया है,, क्योंकि रक्त से प्लाज्मा, लाल रुधिर कण,सफेद रुधिर कण और प्लेटलेट्स अलग-अलग कर दिया जाता है,, और आवश्यकता अनुसार व्यक्ति को दिया जाता है,, भाजपा के युवा नेता और पूर्व छात्र संघ महासचिव दीपक भारद्वाज ने कहा कि रक्तदान से रक्त में होने वाली कई बीमारियों की जांच निशुल्क हो जाती है, रक्तदान से फायदे ही फायदे हैं किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं है,18 वर्ष से 65 वर्ष तक का कोई भी व्यक्ति रक्तदान कर सकता है,इस अवसर पर भाजपा नेता एकांत गोयल, जितेंद्र पाल पाठी,रंजन अन्थवाल,प्रवीण रावत,रवि बिष्ट,प्रवीण सिंह पवार,गोविंद,अनुज पाल,अजय कश्यप,आयुष चौधरी, रवि कुमार,विश्वात्मा मलिक,साहिल आर्यन,संजय,रोहित कुमार,अंशुल भारती,आयुष,अक्षय चौहान, विवेक बाल्मीकि आदि ने रक्तदान और अन्य को भी प्रेरित किया किया,।