*सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास ऋषिकेश द्वारा रक्षा बंधन की पूर्व संध्या पर विद्यालय की छात्राओ द्वारा आईटी बीपी के जवानों को बांधा रक्षासूत्र*
देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश,17 अगस्त 2024
ऋषिकेश-आवास विकास स्थित विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में रक्षाबंधन से पूर्व विद्यालय में रक्षासूत्र कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय की छात्राओं और अध्यापिकाओ द्वारा भारत तिब्बत सीमा पुलिस(आईटी बीपी) के जवानों को रक्षासूत्र बांधकर देश की रक्षा के लिए वचन मांगा ।
साथ ही विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत को विद्यालय की विद्यालय की छात्राओ ने राखी बाधी।
इस पर भारत तिब्बत सीमा पुलिस के जवान चित्रमणी बडोनी(उपनिरीक्षक) ने कहा कि भारत और तिब्बत की सीमा में शांति और सुरक्षा बनाए रखना है जो लद्दाख से लेकर म्यांमार तक फैली हुई है, ओर कहा कि बल का आदर्श वाक्य “शौर्य-दृढ़ता-कर्म निष्ठा” है। हम सभी आज रक्षासूत्र कार्यक्रम पर विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त करते है।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए एवम विद्यालय में राखी बनाने की प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।
वही कार्यक्रम में वरिष्ठ आचार्य कर्णपाल बिष्ट ने देशभक्ति से संबंधित गीत को प्रस्तुत किया ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने सभी को रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर सभी को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मैं इन वीर जवानों के आगे नतमस्तक हूं,जो अपने मूल्यवान समय निकालकर छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन करने के लिए विद्यालय विद्यालय आए है।
इस पर विद्यालय के मीडिया प्रभारी नरेन्द्र खुराना ने बताया कि विद्यालय समय समय पर छात्र छात्राओं को भारतीय संस्कृति से रूबरू कराने के लिए विद्याभारती योजनानुसार विद्यालय की ओर से इस तरह के आयोजन भविष्य में भी आयोजित कराता रहेगा।
सुहानी सेमवाल के चले कार्यक्रम संचालन में आईटी बी पी के जवान रविश सिंह,बलवंत सिंह, राजकुमार, नासिर अहमद,उमेश, होतम सिंह,कपिल चौहान,संत नवेल वी और विद्यालय के उप प्रधानाचार्य नागेंद्र पोखरियाल, एन.एस.एस कार्यक्रम अधिकारी रामगोपाल रतूड़ी , नंद किशोर भट्ट,मीनाक्षी उनियाल,सतीश चौहान,अनिल भण्डारी सहित विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा।