उत्तराखंडसम्मान

इंडियन फर्टिलिटी समिति उत्तराखंड चैप्टर का अधिष्ठापन समारोह हुआ आयोजित।

देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश,27/08/2024-
इंडियन फर्टिलिटी सोसाइटी उत्तराखंड चैप्टर की स्थापना सीएमई देहरादून के एक होटल में हुई जिसमें 60 डॉक्टरों ने भाग लिया।
समारोह में डॉ रितु प्रसाद को लगातार तीसरे वर्ष चैप्टर सचिव के रूप में नियुक्त किया गया। डॉ विदुषी ज्याला जैन को संयुक्त सचिव व डॉक्टर अनुपमा बहादुर को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। अधिष्ठापन की प्रतिक्रिया नई दिल्ली से भारतीय प्रजनन सोसायटी की अध्यक्ष डॉ. पंकज तलवार, देहरादून की वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. ज्योति शर्मा और राज्य के सहायक प्रजनन और सरोगेसी बोर्ड के नोडल अधिकारी डॉ. अमलेश के कर कमलों द्वारा हुआ। बैठक में प्रजनन संबंधी उम्र बढ़ने, खराब डिम्बग्रंथि प्रतिक्रिया, पुरुष बांझपन और एंडोमेट्रियोसिस, जैसे कई विषयों को शामिल किया गया। बैठक में देहरादून के प्रख्यात महिला डॉक्टर,
एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज और हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के प्रतिष्ठित स्त्री रोग विशेषज्ञों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर रुचिरा नौटियाल,डॉ मीनू वैश्य ,डॉ विनीता गुप्ता, डॉ अन्नू धीर, डॉआरती लूथरा ,डॉ सुनीता प्रभाकर डॉ अंजलि चौधरी, डॉ शिल्पा शर्मा, डॉ विक्रम भट्टी, डॉ स्वती मुयाल,अजीत शर्मा आदि ने प्रतिभाग लिया।

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *