उत्तराखंडऋषिकेशखेल

*मेजर ध्यानचंद को खेल दिवस पर किया स्मरण,साथ ही विद्या मंदिर में छात्र छात्राओं द्वारा खेले गए अनेकों खेल*

देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश,29 अगस्त 2024-

आवास विकास स्थित विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में विद्यालय परिवार ने मेजर ध्यानचंद को किया स्मरण
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत एवम विद्यालय के उप प्रधानाचार्य नागेंद्र पोखरियाल ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया ।
कार्यक्रम में विद्यालय के खेल शिक्षक रविंद्र परमार ने अनेकों खेलो (कैरम, शतरंज, बैट बॉल, बैडमिंटन )को छात्र छात्राओं को आपस में खिलाया और खेल से संबंधित अनेक जानकारी देते हुए खेल खेलने के अनेक नियमो का छात्र छात्राओं के बीच साझा किया।
इस अवसर पर अनेकों खेलो में विजेता रहे विद्यार्थियो को विद्यालय द्वारा मेडल पहनाकर उनका उत्साहवर्धन भी किया गया।
इस पर विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने सभी छात्र छात्राओं को खेल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ध्यानचंद को इस खेल में महारत हासिल थी और वो गेंद को अपने नियंत्रण में रखने में इतने निपुण थे कि वो ‘हॉकी जादूगर’ और ‘द मैजिशियन’ जैसे नामों से प्रसिद्ध हो गए।

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *