*उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह का हुआ आयोजन*
देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश,10/11/2023-
एम्स, ऋषिकेश के स्टाफ की ओर से उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवससमारोह का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इस दौरान नवोदित गायक दीपक चमोली ने अपने गीतों के जरिए लोगों का मनोरंजन किया व तालियां बटोरीं।
एम्स के पहाड़ मूल के स्टाफ सदस्यों की ओर से राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर बृहस्पतिवार देरशाम टिहरी विस्थापित पशुलोक स्थित रॉयल गार्डन में समारोह का आयोजन किया गया। जिसका डॉ. मधुर उनियाल, डॉ. जितेंद्र गैरोला, प्रशासनिक अधिकारी गौरव बडोला, एसई राजेश जुयाल व एएओ सुभाष चौहान ने दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया।
डॉ. वाईएस पयाल व डॉ. मधुर उनियाल की देखरेख में आयोजित समारोह की शुरुआत साक्षी व अंकिता ने श्रीगणेश वंदना से की जबकि गायक दीपक चमोली ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इसके बाद कीर्तिका व दिव्या चौहान, प्रियंका बिष्ट व प्रीति बिष्ट के साथ ही अंकिता से विभिन्न लोक नृत्यों की प्रस्तुतियां देकर दर्शकों की तालियां बटोरीं। हेमवती नंदन भट्ट ने पृथक पर्वतीय राज्य की मांग, उत्तराखंड राज्य आंदोलन व नवोदित राज्य के गठन से जुड़ी तक की तमाम जानकारियां दी।
धीरज रौतेला ने कुमाऊंनी गीत जबकि खिलानंद थपलियाल, मानवी राणा व आराध्या बैलवाल ने लोकनृत्य प्रस्तुति देकर भरपूर तालियां बटोरीं। शिवानी व अंकुर भट्ट के संचालन में आयोजित समारोह में गायक दीपक चमोली ने विभिन्न लोककलाकारों के गीतों की शानदार प्रस्तुतियां देकर उपस्थित लोगों को झूमने को विवश कर दिया।
इस अवसर पर आयोजन समिति के प्रमुख अखिलेश उनियाल, आशीष बडोला, ताजवर कंडवाल, त्रिलोक खरोला, कमल जुयाल, पंकज रावत, अखिलेश बैलवाल, अनुराग पंत, दीपक तिवारी, हिमांशु पाठक, नवीन तिवारी, दीपक सेमवाल, मनीष नेगी, प्रमोद राणा, साक्षी, रंजना राणा आदि ने सहयोग प्रदान किया।