धर्म-कर्म

ऋषिकेश-त्रिवेणी घाट पर भव्य तरीके से होगा छठ पूजा का आयोजन।

देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश,08/09/2024-
सार्वजनिक छठ पूजा समिति त्रिवेणी घाट की बैठक काली कमली न्यू बिल्डिंग के सभागार में समिति के अध्यक्ष राजपाल ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई सर्व समिति से तय किया गया कि त्रिवेणी घाट पर भव्य तरीके से छठ पूजा का आयोजन किया जाएगा। अपने विचार रखते हुए कार्यकारी अध्यक्ष डॉ राजाराम भारद्वाज ने कहा कि कि हमारी पूर्व में भी तैयारी हो चुकी है और जल्द से जल्द लोगों से संपर्क करके इस कार्यक्रम को भव्य तरीके से मनाने का प्रयास किया जाएगा ।बैठक में उपस्थित शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी विनोद शर्मा ने कहा कि इस बार आप लोग व्रत करने वालों जितने भी महिलाएं बाहर से आती हैं उनके लिए रहने की व्यवस्था एवं अन्य जो भी उनको सुविधा की आवश्यकता है उनको उपलब्ध कराई जाए साथी उन्होंने कहा कि पूजा को शांतिपूर्वक और भव्य तरीके से मनाने की कोशिश की जाए। संरक्षक त्रिलोकी नाथ तिवारी ने कहा कि इस बार की पूजा सभी नगर वासियों को समर्पित कर और सही तरीके से जो गायक कलाकार आ रहे हैं चयन किया जाए जिससे शहर के अन्य लोग भी इस पूजा में भाग लेकर महा माई छठी मैया का आशीर्वाद प्राप्त कर सके ।
अपने वक्तव्य में संरक्षक संतोष कुमार तिवारी ने कहा कि हमारा प्रयास रहे की छोटी से छोटी बातों को ध्यान में रहकर कार्यक्रम को सफलता की ओर ले जा सकें ।
बैठक में उपस्थित संगठन मंत्री मार्कंडेय राजभर ने भी अपने विचार व्यक्त किया, उन्होंने हर प्रकार का सहयोग देने का आश्वासन दिया और कहा कि जब भी कभी समिति हमें याद करेगी हम तुरंत उपलब्ध होंगे ।
महामंत्री दीनदयाल राजभर ने कहा कि जिस प्रकार पिछली बार पूजा का आयोजन किया गया उसी प्रकार किया जाएगा कार्यक्रम करने के लिए दो-तीन समितियां का गठन कर लिया जाए जिससे कार्यक्रम को सही तरीके से कराया जा सके ।
समिति के अध्यक्ष राजपाल ठाकुर ने कहा की इस बार ऐसा प्रोग्राम किया जाएगा जो पहले कभी नही हुआ है पूर्वांचल के प्रसिद्ध फिल्मी दुनिया के गायक कलाकार हमारी धर्म नगरी ऋषिकेश में पहुंचेंगे उनसे समय मिलते ही उनका नाम सार्वजनिक कर दिया जाएगा और मूर्ति विसर्जन का क्रिक्रम भी भव्य होगा
बैठक में उपाध्यक्ष रमेश कुमार राजभर , कोषाध्यक्ष चुन्नी लाल गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय भारद्वाज, प्रमोद कुमार शर्मा,कार्यक्रम के आयोजक पंकज गुप्ता जी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *