*रजत जयंती समारोह के तीसरे दिन छात्र छात्राओं के आकर्षण का केंद्र रही खेल कूद प्रतियोगिताएं।*
देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश,09/09/2024-
ओ आई एम टी के रजत जयंती समारोह के तीसरे दिन खेल कूद प्रतियोगिताएं वॉलीबॉल और टग आफ वार पुरुष एवं महिला वर्ग में आयोजित किए गए।
खेल कूद प्रतियोगिताओ के उद्घाटन समारोह में शहर के खेल प्रेमी श्री डी पी रतूड़ी मुख्य अतिथि एवम जयराम राय विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। संस्थान के निदेशक डॉक्टर प्रवीण कुमार राठी ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीपी रतूड़ी एवं जयराम राय द्वारा रिबन काटकर एवम वॉलीबॉल फेंककर किया गया।
मुख्य अतिथि श्री देवेश्वर प्रसाद रतूड़ी ने प्रतियोगियों को सम्बोधित करते हुए कहा खेल हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा हैं, खेलों से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। संस्थान के निदेशक डॉ प्रवीण कुमार राठी ने कहा कि खेलों से हमें लक्ष्यों को पाने के लिए प्रेरणा मिलती है और आत्मविश्वास बढ़ता है, उन्होंने सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दीं और कहा की आप खेल प्रतियोगिता में राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखा सकते हो इसी तरह का मंच आपकी प्रतिभा को आगे बढ़ाता है। आज की प्रतियोगिता में जिसमें शहर के 13 विद्यालयों से छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया । पुरुष वर्ग में कुल 10 टीमों ने प्रतिभा किया जबकि महिला वर्ग में 8 टीमों ने प्रतिभाग किया। इसके पश्चात उद्घाटन मैच डी एस बी इंटरनेशनल स्कूल एवं स्वामी दर्शन आनंद सरस्वती स्कूल के बीच खेला गया जिसमें स्वामी दर्शन स्कूल ने 7-15 25- 12 एवं 25-22 से डी एस बी इंटरनेशनल स्कूल को हराया।
इधर रस्साकशी खेल प्रतियोगिता में डीएसबी की छात्राओं ने एन जी ए स्कूल की बालिकाओं को हराकर फाइनल ट्रॉफी पर कब्जा किया।
वहीं बालक वर्ग में रक्षा कृषि खेल प्रतियोगिता में डी बी एस इंटरनेशनल स्कूल इंटरनेशनल स्कूल फाइनल में पहुंचा और दूसरे सेमीफाइनल में संस्कार सीजन एवं एगेप मिशन स्कूल के बीच फाइनल के लिए प्रतियोगिता खेली जाएगी ।
वहीं बालिका वर्ग की वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता में ओएसएन एवं जीजीआईसी ऋषिकेश के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा।वहीं पुरुष वर्ग की वॉलीबॉल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में ओएसएन का मैच आर्मी पब्लिक स्कूल रायवाला के बीच खेला जाएगा, वही दूसरा सेमीफाइनल मैच स्वामी दयानंद सरस्वती स्कूल एवं श्री भारत मंदिर पब्लिक स्कूल के बीच खेला जाएगा यह मैच फाइनल ट्रॉफी पर काज कब्जा करने के लिए खेला जाएगा।
आज की खेल प्रतियोगिताओं में निर्णय मंडल की भूमिका में नवीन द्विवेदी एवं विजयकांत ने अपनी भूमिका निभाई।
वही संस्थान में अयोजित खेल प्रतियोगिताओं हेतु संस्थान के क्रीड़ा अध्यक्ष सनील रावत ने सभी विजेता प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की और आगे इसी तरह से अपना खेल की प्रतिभा को आगे भी प्रदर्शित करते रहे।
आज की खेल प्रतियोगिताओं में डॉ विकास,डॉक्टर राजेश, डॉक्टर आम्रपाली, डॉक्टर गंगोत्री, अनिल, अभिषेक, प्रियंका देशवाल, मुकेश,दिशा ढींगरा,अजीत नेगी, अभिषेक बडोनी, विभूम,मुकेश शर्मा साक्षी गुप्ता, नीतू मिश्रा आदि मौजूद रहे।