ऋषिकेशक्राइम

ऋषिकेश-रानी बेच रही स्मैक -पति दीवाना नशा मुक्ति केन्द्र देहरादून में है भर्ती।

देव भूमि जे के न्यूज- 09.09.2024,कोतवाली ऋषिकेश।
ऋषिकेश पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 10.35 ग्राम अवैध स्मैक की तस्करी करते हुए 01 अभियुक्ता को किया गिरफ्तार ।

जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/चरस/ स्मैक/गांजा आदि)तस्करों के विरुद्ध श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, देहरादून के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के साथ, नशा मुक्त अभियान के अन्तर्गत कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्र में टीमों का गठन कर लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। गठित पुलिस टीमों द्वारा लगातार अवैध शराब/चरस/स्मैक /गांजा आदि तस्करों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
इसी क्रम में दि0 08.09.2024 को पुलिस टीम द्वारा राम मंदिर तिराहा हॉट रोड आईडीपीएल के पास आकास्मिक चेकिंग के दौरान अभियुक्ता-1- रानी पत्नी दीवाना सिंह निवासी सर्वहारा नगर काले की ढाल ऋषिकेश देहरादून उम्र 23 वर्ष को 10.35 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्ता को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। नशे के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है।

*पूछताछ विवरण-अभियुक्ता से महिला कानि0 की उपस्थिति मे पूछताछ की गयी तो अभियुक्ता रानी पत्नी दिवाना सिंह निवासी काली की ढाल सर्वहारा नगर ऋषिकेश जनपद देहरादून बताया कि मै गृहणी हूँ । मेरे पति दीवाना सिंह पूर्व में तीन बार गांजा बेचने व शराब बेचने के अपराध में जेल गया है मेरा पति वर्तमान में नशा मुक्ति केन्द्र देहरादून में भर्ती है। मेरे घर की आर्थिक स्थिती ठीक नहीं होने पर कुछ रूपये कमाने के लालच में मै यह स्मैक डोईवाला मे किसी व्यक्ति से खरीद कर लायी थी , उस व्यक्ति को मै नहीं जानती हूं ।

*अभियुक्ता से बरामद माल-
(1)- कुल बरामद 10.35 ग्राम अवैध स्मैक
गिरफ्तार अभियुक्ता-
1- रानी पत्नी दीवाना सिंह निवासी -सर्वहारा नगर काले की ढाल ऋषिकेश निवासी ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र 23 वर्ष ।
*पुलिस टीम-
*1- उ0नि0 विनेश कुमार
*2- कानि0 युवराज
*3- कानि0 विवेक राठी
*4- म0कानि0 मोहिनी।

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *