उत्तराखंडऋषिकेश

रजत जयंती समारोह के उपलक्ष में गेस्ट लेक्चरर का आयोजन

देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश,11/09/2024-

रजत जयंती समारोह के आज पांचवे दिन ओ आई एम टी ऋषिकेश में छात्र-छात्राओं के लिए एक गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया जिसमें एचएनबी गढ़वाल यूनिवर्सिटी श्रीनगर के भूतपूर्व डीन प्रोo डी एस नेगी द्वारा न्यूरो लिंग्विस्टिक प्रोग्रामिंग के ऊपर अपने विचार प्रकट किए गए।कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के निदेशक डॉक्टर प्रवीण कुमार राठी द्वारा मुख्य अतिथि प्रोo डी एस नेगी को पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया। इसके पश्चात संस्थान के निदेशक डॉक्टर राठी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के युग में संतुलित दिमाग की बहुत अधिक आवश्यकता है सभी छात्र-छात्राओं को अपने दिमाग को संतुलित रखते हुए अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अपने आप को झोंक देना चाहिए। इसके पश्चात प्रोफेसर नेगी ने छात्र-छात्राओं को न्यूरो लिंग्विस्टिक प्रोग्रामिंग के ऊपर अपने विचार प्रकट की है उन्होंने छात्र-छात्राओं को उनके महत्व बताएं उन्होंने कहा कि छात्रों को अपने दिमागी संतुलन को बनाए रखने के लिए दिमाग में एक प्रोग्रामिंग की जरूरत होती है उन्होंने छात्र छात्राओं को बताया कि कैसे वह अपने दिमाग को संतुलित रख सकते हैं और इसका उपयोग वह अपनी शिक्षा को बेहतर बनाने में कर सकते हैं।उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि कैसे इस बदलते युग में न्यूरो लिंग्विस्टिक प्रोग्रामिंग की जरूरत है और कैसे छात्र छात्राएं अपने दिमाग को संतुलित बनाए रखने के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपील भी करी और कहा की जीवन में अपने लक्ष्य को लेकर अपने दिमाग को प्रोग्रामिंग जरूर कर ले।

इसके पश्चात उनकी धर्मपत्नी श्रीमती पुष्पा नेगी (भूतपूर्व प्रधानाचार्य) द्वारा बायोकेमेस्ट्री के ऊपर छात्र-छात्राओं को बहुत ही संक्षिप्त में अपने विचार व्यक्त किए गए उन्होंने छात्र छात्राओं को बताया कि कैसे शरीर में अलग-अलग केमिकलों का निर्माण कब कब होता है और कैसे वह अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं। प्रोग्राम के अंत में संस्थान के प्रबंध संकाय अध्यक्ष डॉ विकास गैरोला द्वारा सभी आए हुए छात्र-छात्राओं एवं अतिथियों का वोट आफ थैंक्स किया गया। उन्होंने सभी को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्रबंध संकाय के समस्त अध्यापक गण मौजूद रहे।

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *