उत्तराखंडऋषिकेश

*नगर निगम ऋषिकेश द्वारा चलाया जाएगा स्वच्छता पखवाड़ा।*

देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश,11/09/2024-
नगर निगम ऋषिकेश में दिनांक 17 सितंबर 2024 से 2 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा।
इस अवसर पर दिनांक 17 सितंबर 2024 को नगर निगम ऋषिकेश परिसर में पर्यावरण मित्रों एवं नगर निगम के कर्मचारियो एवं उनके परिजनों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही आयुष्मान कार्ड एवं दिव्यांग प्रमाण पत्र भी तैयार किए जाएंगे।

दिनांक 18 सितंबर 2024 से 25 सितंबर 2024 तक नगर निगम क्षेत्र के ब्लैक स्पॉट एवं मलिन बस्तियों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा।

दिनांक 26 सितंबर 2024 को नगर ऋषिकेश की समस्त घाटों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।

दिनांक 27 सितंबर 2024 को विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा तथा गंगा आरती के अवसर पर स्वच्छता शपथ दिलाई जाएगी ।

दिनांक 27 और 28 सितंबर 2024 को नगर निगम क्षेत्र के बड़े नालों की सफाई का विशेष अभियान चलेगा।

दिनांक 29 सितंबर 2024 को नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों एवं आवासीय कॉलोनियो में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।

दिनांक 30 सितंबर 2024 को नगर निगम के पर्यावरण मित्रों एवं कार्मिकों के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह होगा जिसमें हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं के साथ ही अन्य परीक्षाओं के बेहतर परिणाम देने वाले बच्चों को सम्मानित किया जाएगा तथा स्वच्छता गोष्ठी का आयोजन होगा।

दिनांक 1 अक्टूबर 2024 को नगर निगम ऋषिकेश क्षेत्र के मुख्य मार्ग एवं राष्ट्रीय राजमार्गों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।

2 अक्टूबर को गांधी जयंती की अवसर पर नगर निगम में विशेष आयोजन किया जाएगा तथा स्वच्छता शपथ का आयोजन होगा। इसके साथ ही समस्त विद्यालयों, अस्पतालों तथा कार्यालयों में स्वच्छता शपथ के साथ विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।

शैलेंद्र सिंह नेगी नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश द्वारा नगर वासियों , विभिन्न संगठन के पदाधिकारियो, समस्त कार्यालय अध्यक्षों एवं विद्यालयों के प्रधानाचार्य से अपील की जाती है कि बढ़-चढ़कर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा में प्रतिभाग कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें ताकि नगर ऋषिकेश को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके।

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *