ऋषिकेशक्राइम

ऋषिकेश-सोने की चैन लूटने वाले दो लूटेरे तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार।

देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश – 11 सितंबर 2024*
कोतवाली ऋषिकेश में शिकायतकर्ता सुनील नेगी पुत्र जगमोहन सिंह नेगी निवासी मीरा नगर I.D.P.L ऋषिकेश के द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिनांक 01-09-2024 को मीरा नगर मुख्य मार्ग पर अपने घर के पास घूमने के दौरान स्प्लेंडर सवार 02 व्यक्तियों द्वारा पीछे से आकर उनके गले से चेन को झपटकर फरार हो जाने के संबंध में दिया गया। प्रार्थना पत्र पर कोतवाली ऋषिकेश में मु०अ०सं०- 483/2024 धारा 304(2) BNS पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।

मामले की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा तत्काल घटना के अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, जिस पर प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश द्वारा थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा पूर्व में घटित चैन लूट की घटनाओं में प्रकाश में आये अभियुक्तो का सत्यापन किया गया साथ ही घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे का बारीकी से विश्लेषण करते हुए अभियुक्तों के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई तथा दिनाँक 10/09/2024 की सायं मुखबिर की सूचना पर घटना को अंजाम देने वाले दोनों अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त मय स्प्लेंडर वाहन के गोल चक्कर आईडीपीएल के पास से गिरफ्तार किया गया, जिनकी तलाशी लेने पर उनके पास से घटना में लूटी गई चेन, एक तमंचा तथा तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए।

*नाम पता अभियुक्त-

1- मोहित सिह पुत्र धीरेन्द्र उर्फ धीर सिह निवासी गाव बंजरिया, थाना शीशगढ, जिला बरेली, उ0प्र0 हाल किरायेदार गली न0 14 रूषा फार्म, श्यामपुर, ऋषिकेश, देहरादून उम्र- 21 वर्ष

2- कुलदीप सिह पुत्र स्व0 मान सिह निवासी ग्राम-भेटुवा थाना पिलानी जिला हरदोई उ0प्र0 हाल किरायेदार- पुराने रेलवे स्टेशन के सामने बर्फ फैक्ट्ररी, ऋषिकेश देहरादून, उम्र-20 वर्ष*

*बरामदगी विवरण-

1- एक सोने की चेन
2- एक तमंचा मय तीन जिंदा कारतूस
3- एक स्प्लेंडर मोटरसायकिल बिना नंबर की

*पुलिस टीम :-

1- नि० राजेंद्र सिंह खोलिया,
प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश)
2- उ०नि० विनोद कुमार, वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश
3- उ०नि० कविंदर राणा,
प्रभारी चौकी आईडीपीएल
4- अ०उ०नि० राजकुमार
5- का० दुष्यंत
6- का० सुमित

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *