श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश में हिंदी दिवस धूमधाम से मनाया।
देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश,14 सितंबर 2024-
श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश में हिंदी दिवस धूमधाम से मनाया गया, इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्वरचित कविताओं का गान किया,जिसमें कुमारी काजल, कृष्णा राम,कुमारी गंगा, नजीर, आदर्श कुमार ने स्वरचित कविताएं सुनाइ। विद्यालय के अंग्रेजी प्रवक्ता श्री शिव प्रसाद बहुगुणा ने अपनी सवार रचित कविता सुनाई जिसका शीर्षक था “”सिसक रहा है शुभ्र हिमालय””। विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने हिंदी की महत्व पर प्रकाश डाला हिंदी भाषा हमारे राष्ट्र के गौरव का प्रतीक है,,इस अवसर पर हिंदी संस्कृत के शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया जिसमें प्रवक्ता शिव प्रसाद बहुगुणा, नीलम जोशी,सुखदेव कंडवाल नितिन जोशी,रेखा बिष्ट,रेहा ध्यानी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर खास बात यह रही कि शिवप्रसाद बहुगुणा अंग्रेजी के प्रवक्ता होने के बावजूद हिंदी क्षेत्र में हिंदी के प्रचार प्रसार के लिए कार्य कर रहे हैं इन्होंने कई हिंदी पुस्तक लिखी जिसमे “मैं हिमालय से बोल रहा हूं”” काफी प्रसिद्ध रही इस अवसर पर वरिष्ठतम प्रवक्ता येमुना प्रसाद त्रिपाठी,लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह,जयकृत सिंह रावत, जितेंद्र बिष्ट,नवीन मंडोला, डा सुनील दत्त थपलियाल,रंजन अन्थवाल,, विकास नेगी,प्रवीण रावत, विवेक शर्मा आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम का कुशल संचालन शिवप्रसाद बहुगुणा के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की देखें वीडियो –