*”जाते-जाते नेत्रदान कर गईं – श्रीमती राजरानी कपूर”*
देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश,19/09/2024-
“मिट्टी में न मिली काया, जाते-जाते कर गईं ऐसा काम।
धरा पर लिख दी इबादत, इन बुजुर्गों के जज़्बे को सलाम।”
कपूर परिवार के बेटे सुनील कपूर ने अपनी मां, श्रीमती राजरानी कपूर के निधन पर उनका नेत्रदान कराकर समाज को नेत्रदान का महत्वपूर्ण संदेश दिया है। इससे पहले, अप्रैल 2022 में भी श्री कपूर ने अपने पिता, श्री लोकनाथ कपूर का नेत्रदान कराया था।
पटेल नगर, देहरादून निवासी 88वर्षीय श्रीमती राजरानी कपूर का बुधवार को निधन हो गया था। उनके पुत्र, जो नेत्रदान के महत्व को भली-भांति समझते हैं और दो वर्ष पूर्व अपने पिता का नेत्रदान करा चुके थे, ने नेत्रदान की समय-सीमा को ध्यान में रखते हुए तुरंत नेत्रदान कार्यकर्ता व लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि के चार्टर अध्यक्ष गोपाल नारंग को सूचित किया। उनके अनुरोध पर इंद्रेश हॉस्पिटल की नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर स्तुति ने नेत्रदान रेस्क्यू टीम के डॉक्टर _श्रेष्ठा व डॉक्टर हृतिक को तुरंत उनके निवास स्थान पर भेजा, जहां टीम ने पार्थिव शरीर से दोनों कॉर्निया सुरक्षित प्राप्त किए।
यह ‘नेत्रदान महादान हरिद्वार ऋषिकेश मिशन’ का 358वां सफल प्रयास है, जिसे श्री रामशरण चावला द्वारा प्रारंभ किया गया था और यह अविरल रूप से चलता रहेगा।