उत्तराखंडऋषिकेश

*नगर निगम ऋषिकेश ने स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित किए अनेको कार्यक्रम।*

देवभूमि जेके न्यूज ऋषिकेश 26 सितंबर 2024-
स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत नगर निगम ऋषिकेश द्वारा ऋषिकेश नगर परिक्षेत्र में अनेको कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी श्रृंखला में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत मुख्य अतिथि डॉक्टर प्रेमचंद अग्रवाल मंत्री शहरी विकास उत्तराखंड सरकार द्वारा नगर निगम ऋषिकेश द्वारा RRR Reduce Reuse Recycle वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत नगर निगम ऋषिकेश द्वारा वृहद कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

त्रिवेणी घाट पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ अग्रवाल ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपित कर किया। उन्होंने सभी लोगों से पौधारोपण करने की अपील करते हुए पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देने को कहा।

इसके बाद डॉ अग्रवाल ने त्रिवेणी घाट में स्थित एक करोड़ 31 लाख की लागत से बने गंगा म्यूजियम का शुभारंभ किया। डॉ अग्रवाल ने म्यूजियम को जनता के लिए निशुल्क करने के निर्देश निगम अधिकारियों को दिए। डॉ अग्रवाल ने कहा कि म्यूजियम के बनने से पर्यटन के क्षेत्र में विस्तार होगा पर्यटकों का ध्यान यह म्यूजियम अपनी और आवश्यक खींचेगा।

डॉ अग्रवाल ने नगर निगम ऋषिकेश के लगभग 18 लाख रुपए की लागत से पहला ट्रिपल आर (3R) रिड्यूस, रीयूज एवं रीसायकल वाहन, दूसरा राष्ट्रीय स्वच्छ वायु प्रदूषण कार्यक्रम के अंतर्गत 3 नग ट्रॉली एवं ट्रैक्टर तथा 10 नग फॉगिंग मशीनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना की।

इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई और नगर के मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया और गंगा स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।

इस मौके पर नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी, मंडल अध्यक्ष भाजपा सुमित पवार, प्रधानाचार्य पंजाब सिंध क्षेत्र इंटर कॉलेज ललित किशोर शर्मा, पूर्व पालिका अध्यक्ष शंभू पासवान, मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा माधवी गुप्ता, निवर्तमान पार्षद शिव कुमार गौतम, संजीव पाल, रीना शर्मा, पैरा ओलंपिक खिलाड़ी नीरजा गोयल, नूपुर गोयल, पर्यावरण विद् विनोद जुगलान, सहायक नगर आयुक्त रमेश रावत, दीपक बिष्ट, वीरेंद्र रमोला, नंद किशोर जाटव, सोनू पांडेय आदि उपस्थित रहे।
विगत 6 मार्च 2024 को नगर निगम ऋषिकेश द्वारा मुस्कान कार्यक्रम के अंतर्गत 3R कार्यक्रम प्रारंभ किया गया था जिसके अंतर्गत बहुत से लोगों द्वारा अपने कपड़े, किताबें ,कॉपियां, खिलौने तथा अन्य उपयोगी सामग्री नगर निगम को उपलब्ध कराई गई थी जिससे आम जनता को समय-समय पर निशुल्क उपलब्ध कराया गया क्योंकि स्थानीय जनता को नगर निगम में आकर सामग्री जमा करनी होती थी। इसलिए नगर निगम ऋषिकेश द्वारा अभिनव प्रयोग करते हुए एक वाहन को विशेष रूप से 3R प्रयोजन हेतु तैयार किया गया जिसमें समस्त प्रचार सामग्री एवं साउंड सिस्टम के साथ जिंगल भी लगाया गया है। यह वाहन प्रतिदिन नगर की अलग-अलग कॉलोनी में जाकर स्थानीय लोगों से उनकी अनुपयोगी वस्तुओं को एकत्रित करेगी तथा रेलवे स्टेशन बस स्टेशन ,ट्रांसिट कैंप ,मलिन बस्ती, घाट आदि क्षेत्रों में जाकर जरूरतमंद लोगों कॉल निशुल्क उपलब्ध कराएगी ताकि कूड़े का उचित प्रबंध हो सके तथा जरूरतमंद लोग इन वस्तुओं को उपयोग में लाकर लाभ उठा सके।

शैलेंद्र सिंह नेगी नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश द्वारा अवगत कराया गया कि इस नवाचार प्रयोग के माध्यम से कुछ व्यक्तियों के अनुपयोगी वस्तुओं को अन्य जरूरतमंद लोगों के उपयोग हेतु उपलब्ध कराना है । साथ ही इस माध्यम से कूड़ा प्रबंधन का लक्ष्य भी प्राप्त किया जाएगा ।

पदमश्री कल्याण सिंह रावत मैती द्वारा इस कार्यक्रम को समाज उपयोगी तथा जरूरतमंदों के कल्याण के लिए नगर निगम द्वारा उठाया गया बेहतरीन प्रयोग बताया गया ।

इसके साथ ही नगर निगम ऋषिकेश द्वारा स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत पर्यावरण मित्रों ,नगर निगम कर्मचारियो तथा आम जनता के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । इस अवसर पर 65 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया l

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती कुसुम कंडवाल अध्यक्ष उत्तराखंड महिला आयोग तथा विशिष्ट अतिथि पद्मश्री कल्याण सिंह रावत मैती द्वारा द्वारा सभी पर्यावरण मित्रों को हाइजीन किट वितरित किए गए।

शैलेंद्र सिंह नेगी नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश द्वारा जानकारी दी गई कि नगर निगम का उद्देश्य पर्यावरण मित्रों एवं निगम कार्मिकों का कल्याण एवं सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना एवं उनके सहयोग से भारत सरकार एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं को जमीन पर लागू करना है ।नगर निगम ऋषिकेश को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए पर्यावरण मित्रों का योगदान सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। इसलिए उनको प्राथमिकता के साथ सुविधा प्रदान करने के लिए निगम प्रतिबद्ध है।
विडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें –

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *