*ओ० आई०एम०टी द्वारा ‘वीर माधो सिंह भंगरी उत्तराखंड ने दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का किया आयोजन*
देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश,29/09/2024-
ओ० आई०एम०टी द्वारा ‘वीर माधो सिंह भंगरी उत्तराखंड तकनीकी यूनिवर्सिटी” बास्केटबॉल एवं बैडमिटन इंटर कॉलेज टूर्नामेंट, दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन ओमकारानंद के परिसर में किया जा रहा है। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. अक्षत गोयल , अध्यक्ष होटल एसोसिऐशन एवं विशिष्ठ अतिथि उषा बडोला , समाज सेविका द्वारा किया गया। बास्केटबॉल और बैडमिंटन की इस प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष वर्ग हेतु उत्तराखण्ड के विभिन्न जिलों – पौड़ी, टिहरी, रुड़की, हरिद्वार, विथौरागढ, अल्मोड़ा, द्वाराहाट कर गोपेश्वर, रहे है देहरादून आदि से आये खिलाड़ी प्रतिभाग किया । विभिन्न मैचों के आयोजन के पश्चात् बास्केटबॉल में पुरुष वर्ग में जी०आर०डी (GRD), सी०ओ०३० आर० (COER), एस० डी० बी०आई०टी० (S-DBI.T), बी.टी. के. आई॰टी॰ (BTKIT), एवं महिला वर्ग से, सी०ओ० ३० आर (COER), जी०बी०पी०आई ही (GBPIT), बी०टी के आई.टी. (BIKIT), डब्ल्यू.आई.टी. (WaI.T) की टीमों ने सेमीफाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया।
तथा वहीं बैंडमिटन प्रतियोगिता के सेमीफासल हेतु पुरुष पर्ग में • आर. अई०टी (R.J.7), बिरला, सी०डी०३० आर. (C.OER), कुलाने तुला एवं महिला वर्ग में डब्ल्यू. आई-टी० (W-7.T),
जी.वी. पो. आई ही० (G.B.P.I.T), आर.आई.टी (R.J.T) बिरला, की टीमों ने स्थान बनाया। उस प्रतियोगिता का संचालन ओ० आई० एम०टी के क्रिड़ाप्रभारी सनिल रावत तथा ओ.एस.एन के क्रीड़ापारी वहीद अहमद द्वारा किया जा रहा है। इस खेल प्रतियोगिता में प्रमोद उनियाल • डीन – ओ. आई.एम.टी तथा ओ. आई-एम.टी का समस्त स्टाफ मौजूद रहे।