*महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास ने अर्पित किए श्रद्धा सुमन*
देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश,02/10/2024-
आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश में दो महापुरुषों की जयंती कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ओर उप प्रधानाचार्य नागेंद्र पोखरियाल ,भुवन चंद्र पंत(एडमिनिटर ट्रैफॉर्ड पब्लिक स्कूल चकरपुर खटीमा), पुष्करचंद (संस्थापक एवं प्रबंधक चकरपुर), चंद्रा चंद (एम डी, ट्रैफॉर्ड पब्लिक स्कूल चकरपुर), मनोहर सिंह (प्रधानाचार्य ट्रैफॉर्ड पब्लिक स्कूल चकरपुर)
एवं ने संयुक्त रूप से लाल बहादुर शास्त्री और गांधी जी के चित्र पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्ज्वलित कर किया ।
कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियो ने भी दोनों महापुरुषों के जीवन पर अपने विचारों से प्रकाश डाला ।
कार्यक्रम में श्री पुष्कर चंद ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर पूरा देश उन्हें याद कर रहा है हमे भी उनको याद कर उनके द्वारा बताए गए सच्चाई ओर ईमानदारी के कार्यों पर चलना चाहिए।
विद्यालय की शिक्षिका प्रीति बलूनी ने गांधी के जीवन के बारे में अपने विचार रखते हुए कहा कि अहिंसा परमो धर्म’ गांधी जी ने पूरा जीवन इसी पथ पर व्यतीत किया। उन्होंने अपनी हर लड़ाई हिंसा के बिना लड़ी। लोगों को भी यही संदेश दिया कि अहिंसा ही सबसे बड़ा धर्म है। साथ ही रॉलेट एक्ट क्या था इसकी पूर्ण जानकारी छात्र छात्राओं को एक नाट्य रूपांतरण के माध्यम से दी गई।
विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने बताया कि आज दो महापुरुषों गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती है व उन महापुरुषों को स्मरण करते हुए बताया कि लाल बहादुर शास्त्री का कहना था यदि हम लगातार लड़ते रहेंगे तो हमारी ही जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, हमे लड़ने के बजाय गरीबी, बीमारी और अशिक्षा से लड़ना चाहिए उनके द्वारा बताए गए आदर्श वाक्यों पर हमें निरंतर चलना चाहिए।
इस मौके पर विद्यालय के मीडिया प्रभारी नरेन्द्र खुराना ने बताया कि एन. एस कार्यक्रम अधिकारी के नेतृत्व में विद्यालय के आस पास के निकट छात्र छात्राओं द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत विद्यालय के छात्र छात्राओं ने स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छता की साथ ही सभी को स्वच्छता हेतू समाज को जागरूक भी किया।