उत्तराखंडमनोरंजन

*उत्तराखंड की संस्कृति और संस्कार पर आधारित फिल्म “संस्कार” 18 अक्टूबर को ऋषिकेश सिनेमा घर में दिखाई जाएगी*

देव भूमि जे के न्यूज,ऋषिकेश 16 अक्टूबर। पी आर फिल्म  प्रोडक्शन के बैनर तले लगभग डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से दिल्ली के बाद उत्तराखंड की संस्कृति और संस्कार पर आधारित फिल्म “संस्कार” उत्तराखंड के मुख्य द्वार ऋषिकेश के सिनेमा हॉल में आगामी 18 अक्टूबर को दिखाई जाएगी।

यह जानकारी फिल्म के प्रोड्यूसर राजेंद्र भट्ट, निर्देशक बृज रावत, राज नेगी, मुख्य नायक राजेश मालगुडी, मुख्य खलनायक बलदेव राणा ने‌ बुधवार को ऋषिकेश प्रैस क्लब पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि “संस्कार” फिल्म गढ़वाल-कुमाऊं की संस्कृति पर आधारित है। जिसमें पुरी तरह से युवा पीढ़ी को अपने संस्कारों की और आकर्षित कर उन्हें संस्कारों से अवगत कराना भी है ।

यह फिल्म अभी तक बीती 27 सितंबर से दिल्ली के विभिन्न सिनेमाघर में दिखाई जा रही है। इसके पश्चात यह फिल्म उत्तराखंड के ऋषिकेश में भी रामा पैलेस पिक्चर हॉल में 18 अक्टूबर को दिखाई जाएगी।

पत्रकार वार्ता में फिल्म की नायिका शिवानी‌ भडारी, कलाकार पूनम सकलानी राज कपसूडी, लेखक पदम गुंसाई, रविंद्र भडारीर, रणबीर चौहान ,सूर्य चंदचौहान, रोशन गुंसाई, सीता पयाल, श्वेता भंडारी, संजय चमोली ,आशु चौहान आदि उपस्थित थे।

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *