उत्तराखंडऋषिकेश

*निर्मल आश्रम दीपमाला स्कूल में 26 वें अंतर्सदनीय वार्षिक खेलोत्सव का हुआ आगाज*

देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश,26/10/2024

परम श्रद्धेय महंत राम सिंह जी महाराज एवं जोध सिंह जी महाराज के पावन आशीष की छाया में निर्मल आश्रम दीपमाला पब्लिक स्कूल में छब्बीसवें दो दिवसीय क्रीडा महोत्सव का शुभारंभ पूर्ण भव्यता से हुआ। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती ललिता कृष्णास्वामी ने कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कर्नल जतिन जिंगल एवं मंच पर आसीन अन्य गणमान्य अतिथियों तथा उपस्थित अभिभावकों का स्वागत किया। विशिष्ट अतिथि ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में निर्धारित नियमों एवं विधियों का निष्ठापूर्वक पालन करते हुए विद्यालय के गौरव के लिए सच्ची क्रीडा भावना से खेलने की शपथ दिलाई। तत्पश्चात विद्यालय के चारों सदनों के खेल कप्तान सहित मशाल प्रज्वलित कर जनसमूह की करतल ध्वनि के मध्य रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर खेल महोत्सव के शुभारंभ की घोषणा की। सर्वप्रथम शबद गायन द्वारा ईश्वर से कार्यक्रम की सफलता का आशीर्वाद मांगा गया। उत्तराखंड की अद्भुत लोक संस्कृति एवं परंपराओं की झलक दर्शाते हुए गायन एवं नृत्य के माध्यम से कक्षा पांचवी और छठी के छात्र-छात्राओं ने प्रांगण में पधारे सभी अतिथियों का स्वागत किया। कक्षा दो के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने चमचमाते पाम पाम हाथ में लेकर एन.डी.एस. की आकृति बनाकर क्रीडा महोत्सव की खुशी को प्रकट किया।

खेलों का प्रारंभ ट्रैक इवेंट से हुआ जिसमें तीसरी और चौथी कक्षा के छात्र-छात्राओं की सैक रेस, टाई शू रेस, रस्सी दौड़ हुई। सैक रेस ग्रुप ‘एफ’ में बालक तथा बालिका वर्ग में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान अंश चौहान, अश्विन रावत आरव भट्ट एवं केशवी जेटली उन्नति राणा, आराध्या बेतवाल ने प्राप्त किया। टाई शू रेस में छात्र तथा छात्राओं के वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रुद्रांश नेगी, अरनव पवार, अग्रिम एवं यशिका चौहान, नीतिका चौहान, आराध्या रहे। रस्सी दौड़ ग्रुप ‘ई’ में बालक वर्ग में रितिक यादव ने पहला, ध्रुव बडोला नेदूसरा और प्रथम रावत ने तीसरा स्थान एवं बालिका वर्ग में सौम्या भंडारी, अवनी चौहान, आराध्या शक्ति ने प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान हासिल किया।

खेलकूद प्रतियोगिता में विक्ट्री स्टैंड पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर बालक तथा बालिका वर्ग में गोल्ड, सिल्वर तथा ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। 200 मी. ग्रुप ‘ए’ बालक तथा बालिका वर्ग में क्रमशः आशुतोष नौटियाल, तन्मय रयाल, आदित्य राणा एवं प्रियांशी राणा, शिव्यांजली, जाह्नवी कैंतुरा ।

100 मी. ग्रुप ‘बी’ बालक तथा बालिका वर्ग में गुरजोत, आराध्य रावत, अभिनव सहाय तथा अविका अनुष्का चौहान, शिरीष 400 मी. ग्रुप ‘ए’ बालक तथा बालिका वर्ग में कार्तेश, निखिल, ऋषभ और सोनाली, जाह्नवी, कृतिका 800 मी. ग्रुप ‘ए’ बालक वर्ग में अनुज कुलियाल, कार्तेश रमोला, सिद्धार्थ पंत प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने में सफल रहे। मिक्सड रिले ग्रुप ए पहले, दूसरे, तीसरे स्थान पर नचिकेता सदन, ध्रुव सदन, अभिमन्यु सदन ने बाजी मारी।

दर्शकगणों के मनोरंजन को आगे बढ़ाते हुए कक्षा तीसरी के छात्रों ने प्रज्वलित दीपमाला से स्वास्तिक की आकृति बनाकर उपस्थित जनसमूह को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी रहे खिलाड़ियों को मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के व्यवस्थापक संत जोध सिंह जी महाराज ने विशिष्ट अतिथि को आदर व सम्मान का प्रतीक सिरोपा एवं विद्यालय का स्मृति चिह्न भेंट किया। विशिष्ट अतिथि ने समस्त विद्यालय परिवार को उनके बेहतरीन प्रदर्शन, प्रबंधन एवं निर्देशन के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन डॉ एस. एन. सूरी, शिक्षा सलाहकार डॉ. रेनू सूरी, निर्मल ज्ञान दान एकेडमी की प्रधानाचार्या डॉ. सुनीता शर्मा प्रधाना ध्यापिका अमृतपाल डंग, एन.डी. एस. की प्रधानाध्यापिका नीरू अरोड़ा, समन्वयक मुकुल तायल एवं शम्मी प्रसाद पैन्यूली आदि उपस्थित रहे।

विभिन्न प्रतिस्पर्धा में विजयी रहे खिलाड़ियों का विवरण इस प्रकार है:-

ग्रुप ‘सी’ 100 मी. बालक वर्ग

1. आरव नेगी II. एकलव्य III आर्यन

ग्रुप ‘सी’ 100 मी. बालिका वर्ग

1. गीतिका II. रितिका ।।। खुशी

ग्रुप ‘ए’ गोला फेक बालिका वर्ग

। रिया ।। प्रियांशी

।।। कीरत कोर

ग्रुप ‘बी’ गोला फेक बालिका वर्ग

। प्रज्ञा ।। अमृत ।।। वैष्णवी

ग्रुप ‘ए’ लंबी कूद बालक वर्ग

। सक्षम लिंगबवाल । आदित्य राणा III अमन चौहान

ग्रुप ‘बी’ लंबी कूद बालक वर्ग

| आराध्य रावत || अभिनव सहाय

III अनुभव त्रिपाठी

ग्रुप ‘बी’ 200 मीटर बालक वर्ग

1. गुरजोत सिंह

II. अभिनव सहाय

III आराध्य रावत

ग्रुप ‘बी’ 200 मी. बालिका वर्ग

। अनुष्का चौहान || अमित भाटिया

III अविका

400 मी. ग्रुप ‘सी’ बालक वर्ग

। आरव नेगी || आरुष सिंह

III अनीश यादव

400 मी. ग्रुप ‘सी’ बालिक वर्ग

1. गीतिका ॥. रितिक चौधरी

।।। निधि

800 मी. ग्रुप ‘बी’ बालक वर्ग

1. सिद्धांत राणा ॥ तुषार नेगी.

III रुद्र

4×100 मी. रिले रेस ग्रुप ‘बी’ बालक वर्ग

1. नचिकेता सदन || अभिमन्यु सदन. III एकलव्य सदन

4×100 मी. रिले रेस ग्रुप ‘बी’ बालिक वर्ग

1. अभिमन्यु सदन

II. ध्रुव सदन

III नचिकेता सदन

पहले दिन का स्कोर इस प्रकार रहा –

नचिकेता सदन -205 अंक

ध्रुव सदन -166 अंक

एकलव्य सदन -141 अंक

अभिमन्यु सदन-125 अंक।

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *