*आयुर्वेद संपूर्ण विश्व में वैज्ञानिक चिकित्सा पद्धति रूप में बनाया अपनी पहचान-डा0 सुभाष चंद*
देव भूमि जे के न्यूज,29/10/2024- आयुर्वेदिक चिकित्सालय नरेंद्रनगर टिहरी गढ़वाल में dauo टिहरी डा0 सुभाष चंद की अध्यक्षता में आयुर्वेद दिवस के अवसर पर कार्यक्रम किया गया जिसमे धन्वंतरी पूजन एवं हवन किया गया। इस अवसर पर वैश्विक स्वास्थ्य हेतु आयुर्वेदिक नवाचार विषय पर संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया। डा0 सुभाष चंद ने बताया कि आज न केवल आयुर्वेद संपूर्ण विश्व में वैज्ञानिक चिकित्सा पद्धति रूप में अपनी पहचान बना चुका है बल्कि अपने स्वास्थ्य रक्षण की विभिन्न पद्धतियों जैसे पंचकर्म योग आदि के द्वारा सभी को लाभान्वित कर रहा है। Adauo डा वन्दना डंगवाल ने कहा कि यह आयुर्वेद दिवस विश्व के 150 से अधिक देशों में मनाया जा रहा है और जनपद के सभी चिकित्सालय अपने क्षेत्र में पेंटिंग प्रतियोगिता , रन फॉर आयुर्वेद , स्वास्थ्य शिविर आदि के माध्यम से जनता के बीच आयुर्वेद अपनाने हेतु अभियान चला रहे हैं।नोडल अधिकारी, आयुष मिशन डा0 आनन्द कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा से आयुष मंत्रालय पूरे देश में आयुर्वेद चिकित्सा को विभिन्न आयामों जैसे वृद्ध जनों हेतु विशेष शिविर, स्कूली बच्चों हेतु आयुर्विद्या, लाइफस्टाइल opd इत्यादि नवाचार के माध्यम से स्वास्थ्य उपक्रमों को विस्तार देकर जनसामान्य को लाभान्वित कर रहा है। इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में विभिन्न विषय जैसे आयुर्वेदिक आहार, महिलाओं हेतु आयुर्वेद स्कूली बच्चों हेतु आयुर्वेद आदि पर विशेषज्ञों ने व्याख्यान दिया। इस अवसर पर सद्भावना दिवस के उपलक्ष्य में सभी को शपथ भी दिलाई गई।