उत्तराखंडऋषिकेश

*श्री शिरडी साईं धाम मंदिर के वार्षिक उत्सव पर क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री ने किया प्रतिभाग*

देव भूमि जे के न्यूज,ऋषिकेश 28 नवंबर 2024 ।

श्री शिरडी साईं धाम मंदिर के वार्षिक उत्सव पर क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल शामिल हुए। इस दौरान साईं बाबा के मंदिर में उन्होंने माथा टेक कर देश व प्रदेश की उन्नति की कामना की। इस दौरान डॉ अग्रवाल ने मन्दिर में टीन शेड बनाने के लिए 05 लाख रुपए विधायक निधि देने की घोषणा की।

परशुराम चौक स्थित साईं बाबा के मंदिर परिसर पर वार्षिक उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि जिस स्थान पर मंदिर होते हैं वहां साक्षात ईश्वर का निवास् होता है। वहां सदैव सकारात्मकता रहती है। ऐसी जगहों पर नकारात्मकता चाहकर भी नहीं पहुंच पाती।

मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश ऋषियों की तपोभूमि हैं, यहां मंदिर, मठ और अन्य धार्मिक स्थलों का हब है। उन्होंने कहा कि यहां साईं बाबा के भी अनेक भक्तगण हैं। उन्होंने कहा कि सच्चे मन से ईश्वर की पूजा करने पर मनोकामना सिद्ध होती है।

इस अवसर पर मंत्री डॉ अग्रवाल ने साईं संध्या में साईं बाबा के भजनों का श्रवण किया। साथ में साईं बाबा से देश प्रदेश की खुशहाली की कामना की।

इस मौके पर श्री साईं बाबा सेवा समिति के अध्यक्ष अशोक थापा, निवर्तमान मेयर अनीता ममगाई, मंडल अध्यक्ष सुमित पवार, शिव कुमार गौतम, राजपाल खरोला, रूपेश गुप्ता, एकांत गोयल, हरीश आनंद, शैलेंद्र बिष्ट, राजेश मनचंदा, एसपी अग्रवाल, दिनेश शर्मा, केके शर्मा, गौरव कैंथोला, संजय कपूर, ओम प्रकाश मुल्तानी, वेद प्रकाश ढींगरा, शिवम टुटेजा, मयंक शर्मा, नीरजा गोयल, शिवानी गुप्ता आदि साईं भक्त उपस्थित रहे।

इसके साथ ही राज्य के वित्त मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने उनकी विधानसभा ऋषिकेश को विशेष वित्तीय सहायता के तहत 66 करोड रुपए की प्रथम किस्त जारी करने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण सहित मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया।

वित्त मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से उत्तराखंड को ‘स्पेशल असिस्टेंस टू स्टेट फॉर कैपिटल इनवेस्टमेंट 2024 – 25 योजना‘ के तहत 66 करोड़ रुपए का विशेष लोन (सहायता) जारी करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सहित मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया है।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि इससे पूर्व भी केएफडब्ल्यू के वित्त पोषण से ऋषिकेश में 1800 करोड रुपए की धनराशि से कार्य शुरू होने जा रहा है। इसके लिए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है।

बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्रालय में तीर्थनगरी ऋषिकेश में पयर्टन विभाग के अधीन विभिन्न परियोजनाओं के लिए योजना के तहत कुल 100 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं, जिसमें से प्रथम किश्त के रूप में 66 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। जबकि दूसरी किश्त के 34 करोड़ रुपए, प्रथम चरण की सहायता 75 प्रतिशत तक खर्च करने पर जारी की जाएगी।

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *