उत्तराखंडऋषिकेशधर्म-कर्म

*ऋषिकेश- मायाकुंड में 1958 में स्थापित विश्वकर्मा मंदिर में धूमधाम से मनाया गया विश्वकर्मा पूजा*

देवभूमि जेके न्यूज 2 नवंबर 2024 ऋषिकेश

ऋषिकेश मायाकुंड में 1958 में स्थापित विश्वकर्मा मंदिर में आज विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाया गया. आज सुबह से ही शुभ मुहूर्त में ऋषिकेश सहित आसपास के भवन निर्माता एकत्रित हुए और विश्वकर्मा मंदिर में हवन पूजन कर श्री विश्वकर्मा भगवान से प्रार्थना की कि हम जो भी निर्माण करें वह अजर अमर और अटल हो. हमारे द्वारा बनाए गए भवन मकान में रहने वाले लोगों की दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की हो और वह खुशहाल रहे.
पंडित कृष्ण प्रसाद उनियाल एवं सुबोध बाबला के द्वारा ठेकेदारों ने विधिवत विश्वकर्मा मंदिर में पूजा अर्चना की एवं प्रसाद वितरण किया.
इस अवसर पर ऋषिकेश कंट्रेक्टर एसोसिएशन के महामंत्री ज्योति सजवाण ने कहा कि दीपावली और विश्वकर्मा पूजा का अपना-अपना महत्व और विशेषता है. एक ओर दीपावली हमें अच्छाई की राह पर चलने और जीवन में प्रकाश लाने की प्रेरणा देती है, वहीं विश्वकर्मा पूजा हमारे श्रम, तकनीकी और निर्माण कार्यों के प्रति सम्मान प्रकट करने का त्हैयोहार है.

आज के दिन ही भगवान विश्वकर्मा ने ब्रह्मांड का सृजन किया था और देवताओं के लिए अस्त्र-शस्त्र तथा भवनों का निर्माण किया था. आज यहां विश्वकर्मा मंदिर में हम सभी ठेकेदारों ने निर्माण में काम आने वाले अपने औजारों, मशीनों, और कार्यस्थल की पूजा किया और अपने कार्य में उन्नति की कामना किया हैं.

आज विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर विशेष रूप से अध्यक्ष ओमप्रकाश पंत, महामंत्री ज्योति सजवाण, मोहन तिवाड़ी ,लक्ष्मी नाथ धोनी पनेसर, विनोद पाल, अमरिक सिंह, आशू पनेसर, हरदेव पनेसर, शिव प्रसाद ,सुरेंद्र कुमार पनेसर, हरजीत पनेसर, जगदीश, रवि पनेसर ,केशव पनेसर सहित तमाम ठेकेदार उपस्थित थे।

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *