उत्तराखंडऋषिकेश

*ऋषिकेश-उत्तराखण्ड राज्य स्थापना महोत्सव पर नगर निगम ने चलाया वृहद स्वच्छता अभियान*

देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश –

उत्तराखण्ड राज्य स्थापना महोत्सव पर “स्वच्छता ही सेवा दिवस” अन्तर्गत नगर निगम ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत 36 शासकीय/अशासकीय / संस्कृत विद्यालयों, 01 महाविद्यालय, सामाजिक संगठनो, संस्थाओं सहित नगर निगम ऋषिकेश में कार्यरत समूहों त्रिवेणी सेना, के०एल०मदान, ऋषिकेश वेस्ट मैनेजमेंट फर्म इत्यदि द्वारा दिनांक 07/11/2024 के नगर निगम ऋषिकेश के कार्यालय ज्ञापन के क्रम में दिनांक 08 नवम्बर 2024 को वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में स्कूलों के छात्र-छात्राओं सहित प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम के उपरान्त लगभग 645 किलो ठोस कचरा / प्लास्टिक कचरा एकत्रित किया गया, जिसे नगर निगम ऋषिकेश के कूड़ा निस्तारण स्थल पर निस्तारण हेतु भेजा गया। कार्यक्रम के दौरान नगर आयुक्त शैलेन्द्र सिंह नेगी के आदेश के क्रम में नगर निगम ऋषिकेश द्वारा समस्त विद्यालयों को आवश्यक्तानुसार ग्लब्ज, मास्क, कूड़ा कलैक्शन कैरी बैग आदि सामग्री उपलब्ध करायी गयी। इस हेतु नगर आयुक्त श्री शैलेन्द्र सिंह नेगी का कहना है कि नगर निगम ऋषिकेश द्वारा तीन माह से स्वच्छता पाठशाला-स्वच्छ विद्यालय स्वच्छ संस्कार कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसमें समस्त विद्यालयों द्वारा प्रत्येक दिवस स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण सम्बन्धित कार्यक्रमों का आयोजन कर फोटोग्राफ व्हाट्स अप ग्रुप में अपलोड की जाती है। उक्त सफाई अभियान के उपरान्त नगर आयुक्त की अध्यक्षता में नगर निगम ऋषिकेश के स्वर्ण जयन्ती सभागार में दोपहर समय 01:00 से 02:00 बजे तक स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 हेतु प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें निकाय के समस्त स्वच्छता ब्रैंड अम्बेसेडर, स्वच्छता चैंपियेन, विद्यालयों के प्रधानाचार्य / प्रधान अध्यापकों सहित निकाय में कार्यरत फर्म/संस्थाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें चन्द्रकांत भट्ट, सहायक नगर आयुक्त द्वारा भारत सरकार के स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत मानकों का विस्तार से विवरण दिया एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में अधिक से अधिक अंक प्राप्त किये जाने हेतु गहनता से विचार विमर्श किया गया।

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *