ऋषिकेश

*नंदिनी फाऊंडेशन ऋषिकेश ने छात्र-छात्राओं का सात दिवसीय निःशुल्क शैक्षिक भ्रमण यात्रा किया रवाना*

देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश,20 नवंबर 2023 को नंदिनी फाऊंडेशन ऋषिकेश द्वारा उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में ससम्मान अंको से उत्तीर्ण ऋषिकेश के विभिन्न सरकारी विद्यालयों के निर्धन छात्र-छात्राओं का सात दिवसीय निःशुल्क शैक्षिक भ्रमण आज श्री भरत मंदिर झंडा चौक से प्रारंभ हुआ। जिसमें श्री भरत मंदिर के महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य जी महाराज एवं श्री हर्षवर्धन शर्मा जी द्वारा सभी मेधावी छात्रों को रवाना किया गया। यह निःशुल्क भ्रमण दिल्ली ,जयपुर, आगरा मथुरा, वृंदावन के ऐतिहासिक सांस्कृतिक धार्मिक स्थलों की विशेष जानकारी हेतु आयोजित किया गया है, जिसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं के बौद्धिक विकास में सहायता करना है। इन प्रमुख धरोहर स्थलों के विषय में जानकारी प्राप्त करने से छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास में मदद मिलेगी। संस्था के संस्थापक श्री हर्षवर्धन शर्मा जी ने बताया कि इस शैक्षिक भ्रमण में 26 छात्र छात्राएं और तीन शिक्षक एवं शिक्षिकाएं तथा एक गाइड भाग ले रहा है ।साथ ही इस शैक्षिक भ्रमण का उद्देश्य छात्र-छात्राओं के मानसिक, बौद्धिक और सर्वांगीण विकास में सहायता करना है। उक्त अवसर पर श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ,संजीव कुमार ,अमित चटर्जी ,शकुंतला आर्य,सुनील दत्त थपलियाल ,रंजन अंतवाल आदि उपस्थित थे।

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *