*ऋषिकेश-श्री भरत मन्दिर पब्लिक स्कूल का दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव का हुआ समापन*
देव भूमि जे के न्यूज, ऋषिकेश 07-12-2024 श्री भरत मन्दिर इण्टर कॉलेज ऋषिकेश के प्रांगण में श्री भरत मन्दिर पब्लिक स्कूल झंडा चौक, ऋषिकेश द्वारा
दो दिवसीय वार्षिक शरदकालीन खेल महोत्सव का आयोजन किया गया।
खेल महोत्सव के द्वितीय दिवस के आयोजन का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्रीमति जया चतुर्वेदी डीन (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) के कर कमलों द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के शुभ अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष श्री वत्सल प्रपन्नाचार्य , मदनमोहन शर्मा , विद्यालय के प्रधानाचार्य के एल दीक्षित , श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मेज़र गोविन्द सिंह रावत , सुनील थपलियाल , विकास नेगी , प्रवीण रावत , रंजन अंथवाल, रीना शर्मा,उपदेश उपाध्याय , एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक गण, कर्मचारी एवं अविभावक गण उपस्थित थे ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य के एल दीक्षित के द्वारा मुख्य अतिथि एवं गणमान्य जनों का स्वागत किया गया ।
आज के कार्यक्रम इस प्रकार रहे-
बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, गतका और खेल कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।
खेल कार्यक्रम के परिणाम इस प्रकार से है-
1. जूनियर वर्ग (सर्व श्रेष्ठ खिलाडी)- एकांश कुशवाह, सोनाक्षी पात्रो
सीनियर वर्ग (सर्व श्रेष्ठ खिलाडी) नंदिनी गुप्ता, आरुष मंडल
2. इस खेल प्रतियोगिता में चारों सदनों में टैगोर हाउस (प्रथम), रमन हाउस (द्वितीय), शिवाजी हाउस तृतीय) रहे ।
विजेता टैगोर हाउस को मुख्य अतिथि द्वारा ट्राफी दी गई।
कार्यक्रम का समापन समारोह मुख्य अतिथि के द्वारा फ्लैग अन्फर्लिंग से किया गया।
इस अवसर पर हमारे विद्यालय के शिक्षक विकास वार्ष्णेय, श्रीमति बबीता राना, रचित, अमित, श्रीमति स्वाति, श्रीमति नीति, श्रीमति दीपिका, विनोद रावत, विनोद कोठियाल, महेश, श्रीमति रेनू भंडारी, डॉक्टर कंडवाल, श्रीमति जस्वंती एवं समस्त स्टाफ उपस्थित थे ।
अंत में प्रधानाचार्य के.एल. दीक्षित द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया ।