“ऑल स्कूल एलाइंस ऋषिकेश उत्तराखंड” के तत्वधान में गीताविषयक श्लोक वाचन, श्लोक संभाषण, सुलेख सुलेखन, चित्रकला एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
देव भूमि जे के न्यूज, ऋषिकेश -11-12-2024 गीता जयंती के शुभ अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी “ऑल स्कूल एलाइंस ऋषिकेश उत्तराखंड” के तत्वधान में गीताविषयक श्लोक वाचन, श्लोक संभाषण, सुलेख सुलेखन, चित्रकला एवं फैंसी ड्रेस की प्रतियोगिताएं “स्थान स्वामी स्वामीनारायण आश्रम शीशम झाड़ी मुनि की रेती ऋषिकेश” में आयोजित की गई जिसमें नगर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र/ छात्राओं ने प्रतिभाग किया तथा प्रथम, द्वितीय ,तृतीय एवं सात्वना पुरस्कार प्राप्त किये। कार्यक्रम का शुभारंभ “गीता आचार्य स्वामी उत्तमानंद सरस्वती महाराज अवधूत बाड़ा” ऋषिकेश एवं “श्री स्वामी नारायण आश्रम के महन्त श्री सुनील भगत महाराज जी” में संयुक्त रूप से किया । गीता पर प्रकाश डालते हुए श्रदेय स्वामी उत्तमानंद जी ने बच्चों को बताया कि गीता स्वयं श्री नारायण के मुख से निकला एक दिव्य काव्य है । इस ग्रंथ में श्रीकृष्ण अपने उपदेशों के माध्यम से मनुष्य को सही रूप से जीवन जीने की कला सिखाते हैं । साथ ही धर्म पर चलते हुए अच्छे कर्म करने की शिक्षा देते हैं । महन्त सुनील भगत ने भी भगवतगीता के संदर्भ में कहा कि गीता मानव जीवन में आ रही उलझनों की युक्ति है। गीता में जीवन के हर अनसुलझे समस्याओं का समाधान है ।
“आल स्कूल एलाइंस ऋषिकेश” के अध्यक्ष श्री राकेश त्यागी ने कहा कि छात्रों को अपने अध्ययन काल में गीता का पाठ करने से बौद्धिकता प्राप्त होती है। आल स्कूल एलाइंस ऋषिकेश के महासचिव श्री राहुल रावत ने कहा कि गीता का कुल सार यह है, कि भगवतगीता जीवन में आ रही समस्याओं से भाग कर नहीं अपितु अडिग होकर लड़ने की शक्ति प्रदान करती है । इस कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखें जिसमें पूर्व प्रधानाचार्य भरत मंदिर इंटर कॉलेज के श्री डीबीपीएस रावत जी, संजय पाण्डेय, मधुर ज़खमोला, दीपक बिष्ट , प्रमोद कुमार शर्मा, रवप्रीत छाबड़ा, हिमांशु गुप्ता, गोविंदराम पोखरियाल,रामकृष्ण पोखरियाल, मीनाक्षी रावत, सीता बिष्ट, राहुल त्रिपाठी, इंद्रजीत कौर, शिव कुमार, राजीव थपलियाल आदि मौजूद थे ।
प्रतियोगिता में प्रतिभा करने वाले ऋषिकेश के नगर के विभिन्न विद्यालयों के प्राथमिक ,जूनियर एवं सीनियर वर्ग के छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया।