*श्री गीता जयंती महोत्सव कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया गया*
देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश,11 12 2024 मार्गशीर्ष शुक्ल एकादशी पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष से भी गीता भवन में श्री गीता जयंती महोत्सव कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया गया इसमें प्रातः कालीन श्री गीता पूजन से प्रारंभ होकर सभी सत्संगी भाई बहनों द्वारा श्री गीता का सामूहिक रूप मूल पाठ होकर प्रमुख संत कैलाश आश्रम स्वामी भोजानंद जी महाराज का प्रवचन हुआ जिसमें उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को नित्य प्रतिदिन गीता पाठ करना चाहिए इससे उनका अद्भुत लाभ वर्षों की प्राप्ति होगी तब पश्चात विभिन्न विद्यालयों से लगभग डेढ़ सौ सर्वश्रेष्ठ बच्चों की श्री गीता ज्ञान प्रतियोगिता मौखिक परीक्षा की प्रतियोगिता हुई
जिसमें श्री गीता से संबंधित लगभग 140 प्रश्नोत्तरी गीता सार गजल गीत तथा श्री गीता के 6 श्लोक को अर्थ सहित की मौखिक प्रतियोगिता कराई गई जिसमें प्रत्येक विद्यालय से प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार दिए गए जो निम्न प्रकार से है नंबर एक पुष्पा बडेरा बालक विद्यालय ऋषिकेश विद्यालय ऋषिकेश विद्यालय ऋषिकेश राजकीय कन्या इंटर कॉलेज ऋषिकेश श्री भारत मंदिर पब्लिक स्कूल ऋषिकेश एनडीएस ऋषिकेश डीसीबी ऋषिकेश सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास ऋषिकेश पब्लिक स्कूल दयानंद सरस्वती पब्लिक स्कूल मॉडर्न स्कूल वेद संस्कृत विद्यालय ऋषिकेश दिव्या भारत शिक्षा मंदिर वंदे मातरम गंगापुर दिल्ली के तीन छात्रों के विद्यालय इसके अतिरिक्त स्कूल ब्रह्मचर्य आश्रम चुरु राजस्थान एवं भुवनेश्वरी संस्कृत विद्यालय पौड़ी के आए छात्रों की श्री गीता पर अंताक्षरी एवं नाटक प्रतियोगिता कराई गई जिसमें दोनों विद्यालयों को प्रथम प्रथम पुरस्कार दिया गया अंत में कथावाचक इंद्रेश महाराज ने तृतीय सत्र में श्री गीता पर उसके तथा कहा कि सभी सनातनियों को श्री गीता जयंती महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए विशेष उपस्थिति गीता प्रेस वितावन के दृष्टिकोण में नारायण अजीत सरिया रामस्वरूप केजरीवाल नील रतन चंद गोटिया गौतम छाबड़िया प्रबंधक गली शंकर माता बंसीलाल नौटियाल अशोक विरमानी अशोक शर्मा कैलाश शर्मा सहित तमाम लोग उपस्थित थे।