उत्तराखंडख़ास ख़बर

*महाकुंभ में पर्यावरण संवर्धन का लिया संकल्प- एम्स निदेशक के माध्यम से सौंपे 300 कपड़े के थैले व स्टील थालियां*

देव भूमि जे के न्यूज, ऋषिकेश-
उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा प्रयागराज, इलाहाबाद में आयोजित होने वाले महाकुंभ-2025 को पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर हरित कुंभ के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। एम्स,ऋषिकेश के चिकित्सकों, फैकल्टी सदस्यों व कार्मिकों ने भी महाकुंभ के माध्यम से पर्यावरण संवर्धन के लिए संकल्प लिया है।
इसी क्रम में प्रयागराज महाकुंभ 2025 को डिस्पोजेबल मुक्त बनाने के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ऋषिकेश के डॉक्टर्स, नर्सिंग ऑफिसर्स और विभिन्न विभागों में कार्यरत लोगों द्वारा “पर्यावरण संरक्षण गतिविधि” के तहत “एक थैला एक थाली अभियान” में घर- घर से सामाग्री एकत्रित की गई है। मंगलवार को एम्स परिसर में आयोजित सुक्ष्म कार्यक्रम में संस्थान की निदेशक प्रोफेसर डॉ. मीनू सिंह की उपस्थिति में प्रदूषण मुक्त महाकुंभ के लिए एकत्रित 300 से अधिक स्टील थाली व कपड़े थैले के सेट इस अभियान के प्रमुख संजय बुड़ाकोटी को सौंपे गए। इस अवसर पर निदेशक एम्स प्रो. मीनू सिंह ने महाकुंभ के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण संवर्धन के लिए लिए गए संकल्प की सराहना की है।
कुंभ मेला पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के ऋषिकेश जिला संयोजक व कचरा प्रबंधन उपक्रम के प्रांत प्रमुख हेमंत गुप्ता ने बताया कि कुंभ मेलाकाल में प्रति दिवस एक भोजन थाली में यदि 20 पारियों में 20 श्रृद्धालु भोजन करेंगे, तो 45 दिन की समयावधि में “1000 से अधिक प्लास्टिक /थर्मोकोल या कागज की भोजन थाली के बराबर कचरे और उसमें बचे रहने वाले खाद्य पदार्थ के कचरे” पर रोक लगेगी, जिससे पर्यावरण का संरक्षण होगा और मेलाक्षेत्र में गंदगी पर अंकुश लगेगा। इसी प्रकार कपड़े के थैले से पॉलीथिन कैरी बैग की बचत और रैपर के कचरे की व्यवस्था में सहायता होगी ।

इस अवसर पर गतिविधि के हरिद्वार विभाग संयोजक दिनेश बिष्ट, जिला नारी शक्ति प्रमुख मंजू बडोला, विनोद भट्ट के अलावा एम्स संस्थान की ओर से डॉ. जितेंद्र गैरोला, जितेन्द्र फौजी, दीपक बिष्ट, आशीष, लक्ष्मण, राजेंद्र पंवार, दीपक जखमोला, हरीश, सुधीर, विजय आदि मौजूद थे।

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *