उत्तराखंडखेल समाचार

*35वीं पुरुष एवं महिला राष्ट्रीय कैनो-स्प्रिंट चैंपियनशिप 2024 का दूसरा दिन, रोमांचक खेलों का आनंद लेने के लिए टिहरी झील में जुटी रही भीड़*

देव भूमि जे के न्यूज –

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के तत्वावधान में उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल स्थित टिहरी झील में 35वीं पुरुष एवं महिला राष्ट्रीय कैनो-स्प्रिंट चैंपियनशिप 2024 का आयोजन किया जा रहा है। इस चैंपियनशिप में 38वें राष्ट्रीय खेल 2025 के लिए क्वालीफाइंग प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा रही हैं। साथ ही, यह टिहरी वाटर स्पोर्टस कप का तीसरा संस्करण भी है। 2025 में होने वाले राष्ट्रीय खेल की मेजबानी उत्तराखंड को मिली है। 35वीं पुरुष एवं महिला राष्ट्रीय कैनो-स्प्रिंट चैंपियनशिप 2024 के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं उत्तराखंड की खेल मंत्री श्रीमती रेखा आर्य ने बताया कि राष्ट्रीय खेल के दौरान वाटर स्पोर्ट्स के इवेंट टिहरी झील में हो आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के प्रयासों से टिहरी जिला दुनिया में वाटर स्पोर्ट्स के लिए जाना जाएगा।

13 दिसंबर तक चलने वाली इस चैंपियनशिप का मंगलवार को शुभारंभ करने के बाद खेल मंत्री श्रीमती रेखा आर्य ने टिहरी झील में बोटिंग का आनंद भी लिया। इस प्रतियोगिता में 22 राज्यों के 500 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। पहले और दूसरे दिन कई प्रतियोगिताओं के फाइनल मुकाबले खेले गए। कैनोइंग के सी-4 इवेंट में सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (SSCB) की टीम विजेता रही। इस इवेंट में ओडिशा की टीम दूसरे तथा मध्य प्रदेश की टीम तीसरे स्थान पर रही।

वहीं कैनोइंग के के-2 महिला इवेंट में ओडिशा की टीम विजेता रही। कैनोइंग के सी 2 महिला मुकाबले में SSCB की टीम विजेता रही। वहीं सी-1 महिला इवेंट में SSCB की टीम विजेता रही। वहीं के 4 महिला मुकाबले में ओडिशा की टीम विजेता रही। वहीं सी 2 पुरुष फाइनल में SSCB टीम विजेता रही।

35वीं पुरुष एवं महिला राष्ट्रीय कैनो-स्प्रिंट चैंपियनशिप 2024 के पहले दिन खेल प्रतियोगिताओं के अलावा कई और कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। खिलाड़ियों के साथ साथ स्थानीय लोगों ने भी इनका आनंद लिया। मंगलवार को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की रीजनल आउटरीच ब्यूरो, देहरादून के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं जिसने यहां मौजूद लोगों का मनमोह लिया। इसके अलावा, ऋषिकेश से आई एक टीम द्वारा गंगा आरती की दिव्य प्रस्तुति दी गई और इसी के साथ ही पहले दिन के कार्यक्रम का समापन हुआ।

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, श्री आरके विश्नोई द्वारा विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी गईं। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से टिहरी झील ने देश में वाटर स्पोर्ट्स के क्षेत्र में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा दी है। हमारी कोशिश है कि यहां से स्थानीय युवा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर राज्य और देश का नाम रोशन करे। उन्होंने टीएचडीसी द्वारा संचालित हाइ परफॉर्मेंस एकेडमी की वाटर स्पोर्ट्स के क्षेत्र में योगदान का भी उल्लेख किया।

निगम के निदेशक (कार्मिक), शैलेन्द्र सिंह ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से न सिर्फ खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा मिलेगा बल्कि क्षेत्र के समग्र विकास में भी यह सहायक साबित होगा। टीएचडीसी के महाप्रबंधक डॉक्टर अमरनाथ त्रिपाठी ने बताया कि बुधवार शाम 5.30 बजे से एक अनोखे लेजर शो का आयोजन किया जाएगा।

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *