*रोटरी क्लब ऋषिकेश दिवास ने रोटरी क्लब दून गंगा के साथ मिलकर लगाया नेत्र जाँच शिविर*
देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश –
आज दिनाँक १२ दिसंबर २०२४ को रोटरी दिवास ने ज़ोन २० के रोटरी दून गंगा क्लब के संजोग से छिद्दरवाला स्थित श्री साँई बाबा इंटर नेशनल स्कूल में लगाया निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर जहाँ १५० बच्चों ने शिविर का लाभ उठाया।
इस मौके पर एम्स ऋषिकेश के डॉक्टरों की टीम द्वारा जाँच की गयी।
शिविर में मोहन फाउंडेशन से आये संचित अरोड़ा एवं महिपाल चौहान जी द्वारा बच्चों एवं स्कूल के सभी शिक्षकों के लिए नेत्र एवं देह दान पर एक जागरुकता वार्ता भी की गयी।
स्कूल के बच्चों द्वारा इस मौके पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता भी रखी गयी जिसमें ८५ बच्चों ने भाग लिया एवं विजयी बच्चों को मेडल प्रदान कर उनका उत्साह वरदन किया।
इस मौके पर रोटरी क्लब की अध्यक्षा तनु जैन ने बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम स्कूल में करवाते रहेंगे।
कार्यक्रम में रोटरी क्लब दिवास की अध्यक्षा तनु जैन, सचिव डॉ शुभांगी रैना एवं भावना कौशल व रोटरी दून गंगा क्लब के अध्यक्ष बलराज सिंह सचिव बृजेश बिश्नोई एवं स्कूल निदेशक प्रीति शर्मा, प्रधानाचार्या स्वाति पांडे, कोओर्डिनेटर भावना कौशल मौजूद रहे।