उत्तराखंडखेल समाचार

*तीसरे टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप 2024 का हुआ सफल समापन, सीएम धामी ने कहा- वाटर स्पोर्ट्स में टिहरी झील का देश और दुनिया में विशेष स्थान*

देव भूमि जे के न्यूज -टिहरी, 14-12-2024: टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के तत्वावधान में उत्तराखंड के

टिहरी गढ़वाल जिले के टिहरी झील में आयोजित 35वीं सीनियर पुरुष एवं महिला राष्ट्रीय कैनो-स्प्रिंट चैंपियनशिप 2024 एवं टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप 2024 का शुक्रवार को समापन हो गया। इस चैंपियनशिप के समापन समारोह में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने सभी विजेता खिलाड़ियों और मुकाबलों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को उनके प्रदर्शन के लिए बधाई दी। साथ ही, उन्होंने तीसरे टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप के सफल आयोजन के लिए टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की जमकर सराहना की।

धामी ने यहां पर कैनोइंग और कायकिंग के मुकाबलों का लुत्फ भी उठाया। उन्होंने कहा कि 2022 में टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप की शुरुआत हुई थी। किसी चीज को शुरू करना और उसे जारी रखना दो चीजें हैं। टीएचडीसी ने न सिर्फ वाटर स्पोर्ट्स की शुरुआत की, बल्कि साल दर साल बेहतर आयोजन किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से न सिर्फ खेल और खिलाड़ियों को लाभ मिलता है, बल्कि क्षेत्र की आर्थिक स्थिति को बेहतर करने में भी ये योगदान करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि आने वाले समय में टीएचडीसी की इस झील में रोज कोई न कोई इवेंट होता रहे।

उन्होंने कहा कि टिहरी झील सिर्फ बिजली उत्पादन तक ही सीमित नहीं है। यह झील वाटर स्पोर्ट्स और पर्यटन की दृष्टि से भी काफी महत्वपूर्ण है। वाटर स्पोर्ट्स जैसे आयोजनों से टिहरी झील की देश और दुनिया में एक नई पहचान बनेगी।

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, श्री आर. के. विश्नोई ने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई दी और इस चार दिवसीय कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए टीएचडीसी के टीम की जमकर सराहना की। उन्होंने राज्य में खेलों के विकास के लिए उनकी अटूट प्रतिबद्धता के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया और इस बात पर जोर दिया कि मुख्यमंत्री जी का समर्थन टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप जैसे आयोजनों को सफल बनाने में सहायक रहा है।

उन्होंने टिहरी झील के ज़रिए जल क्रीड़ाओं को बढ़ावा देने और एथलीटों के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्टता प्राप्त करने के अवसर पैदा करने के प्रति टीएचडीसी की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कोटेश्वर में हाई परफॉर्मेंस एकेडमी की स्थापना इस बात का प्रमाण है कि हम देश भर की प्रतिभाओं को तैयार करने के लिए कयाकिंग और कैनोइंग में उन्नत सुविधाएं और वैज्ञानिक प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम ऐसे आयोजनों को सफल बनाने में लगातार समर्थन के लिए उत्तराखंड सरकार के प्रति बहुत आभारी हैं।

टीएचडीसी के निदेशक (तकनीकी) भूपेंद्र गुप्ता ने टिहरी झील को वाटर स्पोर्ट्स के केंद्र के रूप में स्थापित करने में टीएचडीसी के दीर्घकालिक दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हमें इस बात पर गर्व महसूस होता है कि टिहरी झील आज के समय में वाटर स्पोर्ट्स के क्षेत्र में अपनी वैश्विक पहचान बना रही है। राज्य सरकार और वाटर स्पोर्ट्स से जुड़े तमाम संगठनों के सहयोग के बिना यह संभव नहीं था। इसके लिए हम सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।

बता दें कि इस चार दिवसीय चैंपियनशिप के दौरान, देश भर के 22 राज्यों और सर्विजेस की टीमों के 500 से अधिक एथलीटों, कोचों और टीम प्रबंधकों ने 44 कयाकिंग और कैनोइंग स्पर्धाओं में 120 से अधिक मुकाबलों में भाग लिया। प्रतियोगिता ने एथलीटों को अपने कौशल का प्रदर्शन करने और खेल भावना और एथलेटिक उत्कृष्टता को आगे बढ़ाने के लिए एक मजबूत मंच प्रदान किया है।

इस कार्यक्रम में किशोर उपाध्याय, विधायक (टिहरी), शक्तिलाल शाह, विधायक (धनशाली), राजेश नौटियाल, भाजपा जिलाध्यक्ष, टिहरी गढ़वाल, सोना सजवाण, जिला पंचायत प्रशासक, टिहरी गढ़वाल, आदित्य कोठारी, प्रदेश महामंत्री, उत्तराखंड भाजपा, प्रशांत कुशवाहा, प्रेसिडेंट, आईकेसीए, डॉक्टर डीके सिंह, महासचिव, उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन, डॉ एलपी जोशी, अधिशासी निदेशक, टिहरी प्रोजेक्ट, टीएचडीसी और डॉ अमर नाथ त्रिपाठी, महाप्रबंधक, टीएचडीसी मौजूद रहे। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के साथ ही इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन, इंडियन कायकिंग एंड कैनोइंग एसोसिएशन, इंडियन तिब्बतन बॉर्डर पुलिस फोर्स के साथ ही अन्य हितधारकों की भूमिका काबिले तारीफ रही।

गौरतलब है कि इस चैंपियनशिप के दौरान राष्ट्रीय खेल 2025 के लिए क्वालीफायर मुकाबले भी खेले गए। यहां पर इस बात का जिक्र जरूरी है कि आगामी राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होने जा रहा है जिसकी शुरुआत 28 जनवरी को होगी। टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप 2024 का शुभारंभ 10 दिसंबर को उत्तराखंड की माननीय खेल मंत्री श्रीमती रेखा आर्य ने किया था और उस दौरान उन्होंने कहा था कि राष्ट्रीय खेल 2025 के आयोजन के वक्त वाटर स्पोर्ट्स से जुड़े खेल टिहरी झील में ही आयोजित किए जाएंगे।

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *