*श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश का वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया*
देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश,18 दिसंबर 2024 श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश का वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ० प्रेमचंद अग्रवाल जी के द्वारा पुस्तकालय और व्यायाम शाला का उद्घाटन किया गया ,साथ ही इस अवसर पर डॉक्टर प्रेमचंद अग्रवाल जी के द्वारा विद्यालय के 104 मेधावी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति वितरण की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश का बहुत गौरवशाली इतिहास रहा है यहां के छात्र-छात्राओं के द्वारा कई प्रतिभाएं निकाल कर आज संपूर्ण भारतवर्ष में जगह-जगह अच्छे-अच्छे स्थानों पर सेवाएं दे रहे हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने कहा कि पुस्तकालय के नवीनीकरण का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को खाली समय में पुस्तक पढ़ने के लिए देना और उनके लिए एक बुक बैंक की स्थापना करना है। साथ ही व्यायामशाला का निर्माण इसलिए करवाया गया ताकि बच्चे नशे से दूर रहकर अपने शरीर को स्वस्थ और सुडौल बनाने पर ध्यान दें क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम खेलकूद और रस्साकशी का प्रदर्शन किया गया। प्रतिभावान और खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया।मंच का कुशल संचालन डॉक्टर सुनील दत्त थपलियाल के द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री भरत मंदिर महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य जी महाराज ,श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के प्रबंधक श्री हर्षवर्धन शर्मा जी, वरुण शर्मा जी, विनय उनियाल, रामकृपाल गौतम ,महंत रवि शास्त्री, प्यारेलाल जुगराण , बृजपाल राणा ,राधा रमोला, उषा रावत विमला रावत ,लक्ष्मी रावत नागेश राजपूत ,तारा दत्त सेमवाल ,डीपी रतूड़ी , के एल दीक्षित, नरेंद्र दीक्षित ,अंबिका धस्माना,यमुना प्रसाद त्रिपाठी, लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह, जितेंद्र बिष्ट , एस पी बहुगुणा, जयकृत सिंह रावत, भगवती जोशी, नवीन मेंदोला,नीलम जोशी ,शालिनी कपूर, रंजन अंथवाल, खेल शिक्षक विकास नेगी, खेल कोच प्रवीण रावत,हरि सिंह ,नितिन जोशी ,ज्योतिर्मय शर्मा, संजीव कुमार, संजीव चौधरी ,रमेश बुटोला ,विवेक शर्मा, आदि उपस्थित थे।
विडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें –