*लव मैरिज से नाराज पिता ने जिंदा रहते बेटी की कर दी तेरहवीं- फोटो पर स्वर्गीय लिखकर चढ़ाए फूल- पढ़ें पूरा मामला*
डेस्क – मध्यप्रदेश के नीमच से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। नीमच के बरूखेड़ा गांव में पिता ने बेटी के प्रेम विवाह से नाराज होकर उसे मृत मानते हुए अंतिम संस्कार कर दिया। नाराज पिता ने बेटी के फोटो पर स्वर्गीय लिखकर फूल चढ़ा दिए और मृत्युभोज का आयोजन भी कर दिया।
बरुखेड़ा गांव निवासी गोवर्धन माली की 19 साल की बेटी ने प्रदीप माली से प्रेम विवाह कर लिया। 24 फरवरी को दोनों घर से गायब हो गए थे। परिवार को सोशल मीडिया के जरिए शादी की खबर मिली। इस खबर से पिता को गहरा सदमा लगा। अपनी बेटी के प्रेम विवाह को पिता ने स्वीकार नहीं किया और उसे मृत मान लिया। उन्होंने बेटी की तस्वीर पर “स्वर्गीय” लिखकर फूल चढ़ाए और हिंदू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार की रस्में पूरी की।
इतना ही नहीं नाराज पिता ने गांव वालों को मृत्युभोज के लिए भी बुलाया। इस घटना की जानकारी मिलने पर नीमच सिटी पुलिस ने लड़की और उसके पति दोनों को थाने बुलाया। लड़की ने अपने पति के साथ रहने की इच्छा जताई। पुलिस ने लड़की का बयान दर्ज कर उसे पति के साथ जाने की अनुमति दे दी। इसके साथ ही पुलिस ने दंपति को सुरक्षा भी प्रदान की है।