*सेवा निवृत राजकीय पेंशनर्स संगठन उत्तराखंड ग्रामीण शाखा ऋषिकेश के चुनाव संपन्न हुए*
देव भूमि जे के न्यूज,ऋषिकेश सेवानिवृत राज्य पेंशनर्स संगठन उत्तराखंड की ग्रामीण इकाई का अधिवेशन आयोजित किया गया, ii इस अवसर पर मुख्य अतिथि उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा श्रीमती कुसुम कंडवाल एवं श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत जी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन से किया है
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्रीमती कुसुम कंडवाल ने पेंशनर्स संगठन के सभी सदस्यों के समाज के हित में किए जाने वाले कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह संगठन सेवा निवृत के बाद भी समाज हित के लिए अच्छा कार्य कर रहा है।
अथिति मेजर गोविंद सिंह रावत जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए संगठन के कार्यों की प्रशंसा की ,अधिवेशन में संगठन के चुनाव प्रांतीय नेतृत्व द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक श्री शूरवीर सिंह चौहान एवं सोहन सिंह नेगी के देखरेख में किए गए , संगठन के चुनाव में श्री कांता प्रसाद जोशी अध्यक्ष, सबल सिंह राणा महा सचिव ,सत्येंद्र सिंह रावत कोषाध्यक्ष , पद पर निर्विरोध चुने गए ,अपने वक्तव्य में सभी चयनित पदाधिकारियों ने संगठन के हित में काम करने पर विचार व्यक्त किए ।मुख्य अतिथि श्रीमती कुसुम कंडवाल एवं मेजर गोविंद सिंह रावत जी द्वारा सभी को बधाई शुभकामनाए प्रेषित की गई ।
अधिवेशन की अध्यक्षता संगठन के एन डी थपलियाल जी द्वारा की गई तथा उक्त समारोह में खुशीराम कुकरेती,जगमोहन सिंह रावत, खीमानंद जोशी , बी एस बडियारी,हंसलाल बेलवाल, ऋषिराम जोशी , सोहनलाल कंडवाल,आभा जखमोला, आदि उपस्थित रहे।