*ओमकरानंद इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के पांच छात्र-छात्रों का कंपनियों में चयन।*
देव भूमि जे के न्यूज –
ओंकारानंद इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, ऋषिकेश के छात्र-छात्राओं का विभिन्न कंपनियों में चयन हुआ है जिससे संस्थान में खुशी की लहर है। चयनित छात्रो मे एमबीए के चार छात्र मोहित कंडियाल, कृति सुंदरियाल, अमन रौथाण व तुषार का ‘ई ग्राम सर्विस प्राइवेट लिमिटेड’,’मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड’ ‘रॉकमैन इंडस्ट्री लिमिटेड’ व ‘लेमन ट्री’ में चयन हुआ है, साथ ही बीसीए के छात्र अमन सिंह का गुरुकुल योगशाला में चयन हुआ। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ प्रवीण कुमार राठी ने पांचो छात्र-छात्राओं को बधाई-पत्र दिये व अपने आशीर्वचन से बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी एवं कहा कि जिन कंपनियों में आज आपका चयन हुआ है और जिस पद पर आज आप नियुक्त हो रहे हैं उस पर ईमानदारी से काम करें एवं आगे बढ़ने की हर समय प्रेरणा ले। संस्थान के सभी शिक्षकों को एवं संस्थान की प्लेसमेंट अधिकारी मनीषा सेठी को बधाई दी और कहा कि किसी भी छात्र के चयन के पीछे उनके शिक्षकों की कड़ी मेहनत, लगन एवं परिश्रम होती है जो कि आज देखने को मिली है और हम आशा करते हैं कि इसी क्रम में हमारे संस्थान में लगभग सत प्रतिशत प्लेसमेंट की रूपरेखा को हम पूर्ण करेंगे।
इन सभी छात्राओं को उनके प्राध्यापकों के द्वारा भी आशीर्वाद दिया गया एवं उनके अग्रिम और अच्छे भविष्य के लिए उनको प्रोत्साहित एवं उनका उत्साहवर्धन किया गया।
इस अवसर पर डाॅ संतोष डबराल, डॉ विकास गैरोला, डॉ राजेश मनचंदा डॉ आम्रपाली, नवीन द्विवेदी, स्पर्श कुमार आदि मौजूद रहे|
*Five students of Omkaranand Institute of Management and Technology selected in companies.*
Students of Omkaranand Institute of Management and Technology, Rishikesh have been selected in various companies, due to which there is a wave of happiness in the institute. Among the selected students, four MBA students Mohit Kandiyal, Kriti Sundariyal, Aman Rauthan and Tushar have been selected in ‘E Gram Service Private Limited’, ‘Manappuram Finance Limited’, ‘Rockman Industry Limited’ and ‘Lemon Tree’, while BCA student Aman Singh has been selected in Gurukul Yogashala. On this occasion, the director of the institute, Dr. Praveen Kumar Rathi gave letters of congratulations to all the five students and gave them his blessings and said that you should work honestly in the companies in which you have been selected today and on the post on which you are being appointed today and always take inspiration to move forward. He congratulated all the teachers of the institute and the placement officer of the institute, Manisha Sethi, and said that behind the selection of any student lies the hard work, dedication and perseverance of the teachers, which was seen today, and we hope that in the same sequence we will achieve the target of 100% placement in our institute.
All these students were also blessed by their professors and they were encouraged and motivated for their better future.
On this occasion, Dr. Santosh Dabral, Dr. Vikas Gairola, Dr. Rajesh Manchanda, Dr. Amrapali, Naveen Dwivedi, Sparsh Kumar, etc. were present.