उत्तराखंडऋषिकेश

*ऋषिकेश-कांग्रेस से मेयर पद के उम्मीदवार दीपक जाटव ने पार्षद प्रत्याशियों के साथ चलाया जनसंपर्क अभियान*

देवभूमि जेके न्यूज ऋषिकेश 4 जनवरी 2024- कांग्रेस पार्टी से मेयर पद के उम्मीदवार दीपक जाटव ने अपने समर्थकों के साथ चंद्रेश्वर नगर के वार्ड 1व 2 में पार्षद प्रत्याशी उर्मिला यादव और पुष्पा मिश्रा के साथ घर-घर जाकर जनसंपर्क किया। इसके साथ ही तिलक रोड मनीराम रोड सहित तमाम मुहल्लों में जाकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।

दीपक जाटव ने बताया कि लोगों का अपार जन समर्थन मिल रहा है और भारतीय जनता पार्टी से लोग त्रस्त हो गए हैं। ऋषिकेश नगर में बदहाल और बदसूरत बनाने के लिए भाजपा को जिम्मेदार मानते हैं, और इससे मुक्ति चाहते हैं। आने वाले चुनाव में कांग्रेस पार्टी के पक्ष में लोग मतदान करेंगे और हमारी जीत बड़ी होगी।
जनसंपर्क करने वालों में मुख्य रूप से वार्ड पार्षद प्रत्याशी उर्मिला यादव ,पुष्पा मिश्रा, मधु मिश्रा, राजेश शाह ,राकेश वर्मा, विनोद राजभर, अजय यादव ,मोनिका भगवती, अंबिका देवी, अरविंद यादव, वप्पी अधिकारी, रामचंद्र शाह, जीतू मुखर्जी, बृजेश कुमार, सरस्वती देवी सहित तमाम लोग शामिल थे।

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *