उत्तराखंडऋषिकेश

*मेयर पद के उम्मीदवार शंभू पासवान एवं पार्षद प्रत्याशी बिरेंद्र रमोला के नेतृत्व में वार्ड 36में चला जनसंपर्क अभियान*

देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश,नगर निगम चुनाव के मद्देनजर वार्ड न 36 अमित ग्राम में भारतीय जनता पार्टी के मेयर पद के उम्मीदवार शंभू पासवान एवं पार्षद प्रत्याशी बिरेंद्र रमोला के नेतृत्व में वार्ड के लोगों ने मेयर प्रत्याशी शंभू पासवान का जोरदार स्वागत किया और बिरेंद्र रमोला और मेयर पद के प्रत्यासी भाई शंभू पासवान को जीत भरोसा दिलाया। लोगों ने कहा कि पहले की भांति इस बार भी सबसे ज्यादा मत हमारे क्षेत्र से कमल के फूल को मिलेंगे।
पासवान ने कहा कि”जय भाजपा तय भाजपा” मैं आप सब की सेवा के लिए आपके बीच उपस्थित हूं और विगत 35 सालों से मैं सेवा भाव लिए सभी के बीच उपस्थित रहता हूं पार्टी नेतृत्व ने मुझ पर विश्वास जताकर मुझे प्रत्याशी बनाया है आप क्षेत्र के सभी माताओं बहिनों भाइयों वा बुजुर्गों से मैं प्रार्थना करता हूं कि मतदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हुए बीजेपी को भारी मतों से विजई बनाए। भाई वीरेंद्र रमोला आपके वार्ड के पार्षद प्रत्याशी के रूप में एक मजबूत प्रत्याशी हैं , बीजेपी ने टिकट दिया है इनके भी हाथों को मजबूत करके हमारे साथ भेजें ताकि हम दोनों भाई मिलकर इस क्षेत्र के विकास में चार चांद लगाए। इस अवसर पर प्रमुख रूप से कैप्टन चतर सिंह बिष्ट ,सेवानिवृत सूबेदार अतर सिंह, सूबेदार विनोद सेमवाल, महिला शक्ति श्रीमती अन्नू रावत, श्रीमती रूपा रमोला, श्रीमती मंजू देवी रावत सहित महिलाओं ने भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में और ये विश्वास दिलाया की इस बार कमल प्रचंड जीत के साथ ऋषिकेश में खिलेगा।

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *