*ओंकारानंद इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ऐंड टेक्नोलॉजी में 76 वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया*
देव भूमि जे के न्यूज, ऋषिकेश –
ओंकारानंद इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ऐंड टेक्नोलॉजी में 76 वा गणतंत्र दिवस बड़े हर्ष और उल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ संस्थान के डायरेक्टर डॉ प्रवीन कुमार राठी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर एवं सभी के द्वारा राष्ट्रगान गा कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन बी. एड. की छात्रा सुरभि बधानी द्वारा किया गया। इस उपलक्ष्य में नवनीत पांडेय द्वारा भाषण दिया गया जिसमें छात्र ने संविधान दिवस के इतिहास पर प्रकाश डाला एवं उसकी विशेषताओं से सभी को संबोधित किया। बी. एड. की छात्राओं हेमलता, प्रिया, अंजलि, निधि मैठाणी, नीलम, करिश्मा, प्रीति, कृष्णा आदि ने देश प्रेम के भाव से देश भक्ति जीत की प्रस्तुति दी। संस्थान के निदेशक डॉ प्रवीन कुमार राठी ने संविधान बनाने की संघर्षपूर्ण प्रक्रिया के बारे में बताते हुए सभी को अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक कार्य करने के लिए प्रेरित किया। बीएड के छात्र-छात्राओं के द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई जिसमें देशभक्ति गीत एकल नृत्य सामूहिक गान आदि सम्मिलित थे।
इस उपलक्ष्य पर ओआईएमटी के रजिस्ट्रार डॉ रितेश चौधरी, डॉ संतोष डबराल, डॉ विकास गैरोला, प्रमोद उनियाल,अनिल राणाकोटी, डॉ गंगोत्री रावत, योगाचार्य नीतू मिश्रा, श्री विजयकांत ममगई, अजीत नेगी, अभिषेक कालरा, इति गुप्ता, साक्षी गुप्ता, नीरजा, विकी सिंह, आयुषी थापा, श्रीमती नूपुर, श्रीमती संगीता पाण्डेय, प्रियंका देशवाल, सनील रावत, मनीषा सेठी आदि उपस्थित रहे।